Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बिहार में स्टार्ट-अप को अनोखा मंच देगा बिहार आइडिया फेस्टिवल

बिहार में स्टार्ट-अप को अनोखा मंच देगा बिहार आइडिया फेस्टिवल

  • उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया इससे जुड़े पोर्टल का उद्घाटन
  • बिहार आइडिया फेस्टिवल पोर्टल लॉन्च, 10 हजार नए विचारों की होगी तलाश

पटना, 14 जुलाई।
राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने सोमवार को “बिहार आइडिया फेस्टिवल” के नए पोर्टल का शुभारम्भ किया। इस ऑनलाइन मंच पर सूबे के छात्र, युवा, उद्यमी और स्टार्ट-अप टीमें अपने नवाचारी विचार अपलोड कर सकेंगे और सरकार की मदद सीधे पा सकेंगे। सूचना भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि हर बिहारी में एक आइडिया छिपा है, जरूरत है बस इसे पहचान और दिशा देने की। इसी दिशा में यह पोर्टल मील का पत्थर साबित होगा।
सरकार का लक्ष्य कम से कम 10 हजार आइडिया इस पोर्टल पर जमा हो। विशेषज्ञ टीम इन प्रस्तावों की जांच करेगी और चुने हुए विचारों को बाजार और निवेशक से जोड़ेगी। पोर्टल मोबाइल फ्रेंडली भी है। इसलिए गांव-कस्बों के युवा भी आसानी से पंजीकरण कर सकेंगे। मंत्री के मुताबिक, इस महोत्सव की शुरुआत 24 जुलाई से जिला स्तरीय कार्यशाला के साथ होगी और अगस्त के अंतिम सप्ताह में पटना में दो-दिवसीय मेगा इवेंट के साथ समापन होगा।
उद्योग मंत्री ने कहा कि भारत में लगभग 1.5 लाख स्टार्ट-अप पंजीकृत हैं और बिहार तीसरे पायदान पर है। पिछले एक वर्ष में बिहार के एक हजार नए स्टार्ट-अप्स का चयन किया है। 10 अगस्त तक आइडिया आमंत्रित किए जाएंगे और अगस्त के अंत में विजेताओं की घोषणा होगी। www.startupbihar.in पर जाकर कोई भी इच्छुक प्रतिभागी अपना आइडिया जमा कर सकते हैं।
चयनित स्टार्ट-अप को “स्टार्ट-अप बिहार नीति” के तहत 10 लाख रुपये तक की फंडिंग दी जाएगी। ट्रॉफी सलाहकार सेवाएं और राज्य-स्तरीय पहचान दी जाएगी। उन्होंने कहा कि “स्टार्ट-अप दीदी” बनकर जीविका की तरह हजारों महिलाएं भी उद्यमिता के पथ पर आगे बढ़ेंगी। उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने बताया कि यह पहल शहरी केंद्रित स्टार्ट-अप संस्कृति को तोड़ते हुए ग्रामीण समुदायों, कारीगरों, किसानों और वंचित वर्गों तक पहुंचेगी। इस कार्यक्रम में निदेशक (उद्योग) मुकुल गुप्ता, निदेशक (हथकरघा एवं रेशम) निखिल धनराज निप्पणिकर, राज्य-भर के इनक्यूबेशन केंद्रों के प्रतिनिधि और स्टार्ट-अप बनाने वाले उपस्थित रहे।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ