पार्वती की उग्र रूप मां तारा की आराधना में डूबा रानीगंज का तारापीठ — हुआ भव्य तारा महोत्सव

गया (इमामगंज), 11 जुलाई 2025
प्रकृति की गोद में बसी सोरहर नदी के किनारे स्थित ऐतिहासिक तारापीठ रानीगंज में माँ तारा महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ। महोत्सव का नेतृत्व तारापीठ के वर्तमान पीठाधीश्वर और फक्कड़ बाबा के कृपा प्राप्त शिष्य पं. अजय मिश्रा ने किया। इस अवसर पर यज्ञ, हवन, पूजन-अर्चन, सिंदूर अर्पण, भंडारा एवं प्रसाद वितरण जैसे विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन विधिपूर्वक किया गया।

मां तारा की आराधना: भक्ति, शक्ति और तारण की प्रतीक
महिलाओं ने माँ तारा के श्रृंगार, अभिषेक और अर्चना के उपरांत पारंपरिक रूप से सिंदूर अर्पण किया। वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण गूंजायमान रहा और श्रद्धालु भक्ति की भावना में लीन रहे। बच्चों, महिलाओं और ग्रामीणों की भारी भागीदारी ने इस आयोजन को एक भव्य जन-आस्था के पर्व में परिवर्तित कर दिया।
डॉ. विवेकानंद मिश्र ने कहा – "माँ तारा तारण की शक्ति हैं"
इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा एवं कौटिल्य मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विवेकानंद मिश्र ने कहा कि “माँ तारा महाविद्याओं में एक उग्र रूप हैं जो भक्तों को शक्ति, सुरक्षा और तारण प्रदान करती हैं। समुद्र मंथन के समय भगवान शिव को हलाहल विष से मुक्ति दिलाने के लिए माँ ने तारा रूप धारण कर स्तनपान कराया था, जिससे शिव को राहत मिली। तभी से वे ‘तारण’ की शक्ति के रूप में पूजित हैं।”
फक्कड़ बाबा की साधना का केंद्र बना है तारापीठ
तारापीठ की स्थापना गोलोकवासी पं. अशोक मिश्रा ‘फक्कड़ बाबा’ ने की थी, जिन्होंने अपनी समस्त सांसारिक महत्वाकांक्षाओं को माँ तारा के चरणों में समर्पित कर दिया था। आज भी यहाँ भक्तजन बड़ी संख्या में अपनी व्याधियों, कष्टों और मानसिक तनावों से मुक्ति हेतु आते हैं और निराश नहीं लौटते।
पं. अजय मिश्रा ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा, “कलियुग में माँ तारा ही एकमात्र ऐसी शक्ति हैं, जो अज्ञानरूपी राक्षसों का संहार कर मानवता की रक्षा करती हैं। फक्कड़ बाबा की साधना की ऊर्जा आज भी यहाँ विद्यमान है और माँ तारा हर आर्त की पुकार सुनती हैं।”
प्रमुख उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में शामिल रहे:
स्वामी सुमन गिरी, मुख्य पुजारी अशोक मिश्रा, राजीव नारायण तिवारी, राजीव नयन पांडे (मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान), अभिलाष मिश्रा, अविनाश मिश्रा, रंजीत पाठक (भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा), आयुष मिश्रा, राम उपदेश सिंह, अभय सिंह, मनीष तिवारी, अंशु तिवारी, रोशन राणा, रजनी कुमार, बिट्टू सिंह, डॉ. ज्ञानेश भारद्वाज (निदेशक, ज्योति शिक्षा एवं शोध संस्थान), मीरा मिश्रा, डॉ. दिनेश सिंह, प्रतिमा रानी कुमारी, वीणा देवी, डॉ. रविंद्र कुमार (कौटिल्य मंच), मनीष कुमार, मुरलीधर शर्मा, नीलू देवी, निशु सिंह, प्रो. गीता पासवान, किरण पाठक, शोभा देवी, श्वेता कुमारी, मृदुला मिश्रा, सुनीता कुमारी, डिंपल कुमारी आदि।
महोत्सव के अंत में पं. अजय मिश्रा ने सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए माँ तारा से सभी के सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
रिपोर्ट: दिव्य रश्मि संवाददाता, गया
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com