Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

जिसे यह तन हराता है

जिसे यह तन हराता है

**************
चलेगी जब तलक काया
तभी तक हैं सभी पुरजन,
शिथिल होते ही हे भाई
बदल जाते हैं सब चिंतन।
कोई कहता उठा लेना
प्रभु कोई पीर मत देना,
हैं सुख के ही सभी साथी
किसी से कुछ भी क्या कहना?
बसा हूँ जिस घरौंदे में
नहीं अपना पराया है,
जुटाया धन परिश्रम से
कमाया या गँवाया है?
चरैवेति का संदेशा
ठहर जाता डराता है,
है शुभ संकल्प वाला मन
जिसे यह तन हराता है।
हे दीनानाथ अविनाशी
हमें उस पार ले जाना,
अगर मैं भूल जाऊँ तो
क्षमा करना औ अपनाना।
रजनीकांत।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ