पटना सिटी कोर्ट में वकील के साथ मारपीट, न्यायालय की गरिमा पर उठे सवाल

पटना, 4 जुलाई 2025
पटना सिटी के सिविल कोर्ट स्थित एडीजे-IV (ADJ-IV) कोर्ट में गुरुवार को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जिसमें बाहरी अधिवक्ता रवि कुमार के साथ मारपीट की गई। जानकारी के अनुसार, रवि कुमार अदालत में बहस करने पहुंचे थे, लेकिन कोर्ट का बहिष्कार कर रहे पटना सिटी अधिवक्ता संघ (Patna City Bar Association) के कुछ वकीलों ने उनका विरोध करते हुए उनके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की।
बताया जा रहा है कि पटना सिटी अधिवक्ता संघ ने किसी कारणवश एडीजे-IV की अदालत का बहिष्कार कर रखा है। इस पृष्ठभूमि में जब बाहरी अधिवक्ता रवि कुमार वहां किसी केस की पैरवी के लिए पहुंचे, तो विरोध कर रहे अधिवक्ताओं ने इसे “संघ की एकता के खिलाफ कदम” बताया और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, जो बाद में हाथापाई तक पहुंच गया।
घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस बल को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। श्री रवि कुमार ने इस घटना को वकालत पेशे पर हमला और न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप बताया है। उन्होंने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और अधिवक्ताओं के लिए सुरक्षित व स्वतंत्र कार्य वातावरण सुनिश्चित किया जाए।
इस घटना ने न्यायिक गरिमा और वकालत पेशे की मर्यादा पर गहरा सवाल खड़ा कर दिया है। पटना हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और बिहार राज्य बार काउंसिल से मामले की जांच की मांग उठने लगी है।
सवाल उठता है:
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com