‘विकसित भारत @ 2047’ विषयक दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान का समापन
*युवा ही हैं विकसित भारत की नींव और कौशल विकास से ही विकसित भारत का सपना होगा साकार — जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस
जागरुकता कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी, अरवल द्वारा लाभार्थीयों के बीच वितरण किया गया आयुष्मान कार्ड
अरवल/पटना | 30 जनवरी 2026**
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), पटना द्वारा पायस मिशन स्कूल परिसर, अरवल में ‘विकसित भारत @ 2047’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान का समापन समारोह मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी, अरवल, अमृषा बैंस की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
समारोह को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस ने युवाओं को राष्ट्र का भविष्य बताते हुए कहा कि विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवाओं से बदलते समय की आवश्यकताओं के अनुरूप अपने कौशलों का विकास करने, शिक्षा के साथ अनुशासन और नवाचार को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बचपन में रखी गई मजबूत नींव ही राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य का आधार बनती है।
इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि यह जागरूकता अभियान केवल सूचनाओं के प्रसार तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग, विशेषकर युवाओं और विद्यार्थियों में राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूकता, सहभागिता और उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करना है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सही, सरल और सुलभ जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य है।
जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत @ 2047’ विज़न का उल्लेख करते हुए कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने नागरिकों से सरकारी योजनाओं को अपनाने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला सिविल सर्जन डॉ. आर. के. नाथ सहाय ने कहा कि स्वस्थ नागरिक ही सशक्त और विकसित भारत की आधारशिला होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से स्वच्छता, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम एवं मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक समाज ही राष्ट्र की प्रगति को गति प्रदान कर सकता है।
विद्यालय की प्राचार्या सोनम मिश्रा ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से उच्च शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्रों में आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से ही बिहार को शैक्षणिक दृष्टि से देश के अग्रणी राज्यों की पंक्ति में स्थापित किया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने गीत, नृत्य, स्वागत गीत, रंगोली एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से ‘विकसित भारत’ की संकल्पना को सजीव रूप में प्रस्तुत किया। कक्षा 6 की छात्रा अनुपमा रंजन द्वारा प्रस्तुत एकल गीत विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम स्थल पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही चित्रकला एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया।
बाल वाटिका के एलकेजी एवं यूकेजी के नन्हे-मुन्ने बच्चों को भी खेलकूद एवं ड्राइंग प्रतियोगिताओं में सहभागिता एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया, जिससे उनमें आत्मविश्वास एवं रचनात्मकता को प्रोत्साहन मिला।
इस अवसर पर विभाग के हर्ष सिन्हा, राकेश कुमार, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय की छात्रा अदिति कुमारी एवं छात्र आदित्य प्रताप सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेन्द्र मोहन द्वारा किया गया।

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com