Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

ऊंट मरुधरा की आन बान शान

ऊंट मरुधरा की आन बान शान

कुमार महेंद्र
थार मरुस्थल जीवन रेखा,
जनमानस अभिन्न अंग ।
लोक परंपरा संस्कार वाहक,
काया सौष्ठव मस्त मलंग ।
श्रम धैर्य स्वभाव प्रतिष्ठा,
संघर्ष अंतर विजयी आह्वान ।
ऊंट मरुधरा की आन बान शान ।।


शीर्ष भूमिका मरु अर्थव्यवस्था,
जीविकोपार्जन परम आधार ।
आनंद कड़ी विवाह उत्सव,
त्योहार मेले आकर्षण अपार ।
राजस्थान राज्य पशु पदवी,
पोषण संरक्षण प्रयास सुजान ।
ऊंट मरुधरा की आन बान शान ।।


जीवंत परिभाषा थार संस्कृति,
मधुर सरस नृत्य अठखेलियां ।
कथा गीत वात पटल सौम्यता,
प्रेरणा जीवन संघर्ष पहेलियां ।
अनन्य लैला मजनू ढोला मारु,
मनोरम प्रेम कहानी योगदान ।
ऊंट मरुधरा की आन बान शान ।।


मोहक ऊंट महोत्सव बीकानेर,
सर्वत्र उत्साह उमंग उल्लास ।
सजग प्रयास महिमा मंडन,
कण कण लोक संस्कृति उजास ।
नमन गति सौंदर्य सहनशील जीव,
कामना सदा स्तुति गौरव गुणगान ।
ऊंट मरुधरा की आन बान शान ।।


कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ