रथसप्तमी पूजन को लेकर गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी में बैठक, नमक त्याग के संकल्प पर सर्वसम्मति

पटना।
आगामी 25 जनवरी को आयोजित होने वाले रथसप्तमी पूजन को लेकर पटना के गर्दनीबाग स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में एक नियमित बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सत्यप्रकाश पाण्डेय ने की।
बैठक में प्रमुख रूप से डॉ. मुकुंद वत्स एवं डॉ. राकेश दत्त मिश्र उपस्थित रहे। दोनों वक्ताओं ने रथसप्तमी पूजन के दौरान नमक के त्याग को धार्मिक, आध्यात्मिक एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए इसे समाज में व्यापक रूप से प्रचारित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह परंपरा आत्मसंयम, अनुशासन और शुद्ध आचरण का प्रतीक है।.jpeg)
.jpeg)
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे और आयोजन को सफल बनाने के लिए सुझाव दिए। पूजन की विधि, समय, प्रचार-प्रसार तथा सहभागिता जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में जिन प्रमुख लोगों की उपस्थिति रही, उनमें
सत्यप्रकाश पाण्डेय , डॉ. मुकुंद वत्स , डॉ. राकेश दत्त मिश्र , सम्पूर्णानन्द पाठक, ब्रजेश मिश्र, श्रीधर पाण्डेय, प्रकाश कुमार मिश्र, प्रीति पाठक, भावना मिश्र, अभिषेक पाण्डेय, उपेन्द्र कुमार मिश्र, कृष्ण कुमार मिश्र, धनंजय कुमार मिश्र, शशि भूषण मिश्र, गोपाल कुमार मिश्र, वृज विहारी मिश्र, विष्णु वल्लभ शास्त्री, रंजित मिश्र, विजय शंकर मिश्र एवं प्रीति कुमारी सहित अन्य श्रद्धालु एवं कार्यकर्ता शामिल थे।
अध्यक्षीय संबोधन में सत्यप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि रथसप्तमी केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और संस्कारों को सुदृढ़ करने का पर्व है। उन्होंने सभी से आयोजन को सफल बनाने हेतु तन-मन-धन से सहयोग करने की अपील की।
बैठक का समापन रथसप्तमी पूजन को परंपरागत विधि-विधान एवं सामूहिक सहभागिता के साथ सम्पन्न कराने के संकल्प के साथ हुआ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com