“राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा आयोग” की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

दिव्य रश्मि के उपसम्पादक जितेन्द्र कुमार सिन्हा की कलम से |
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा आयोग ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पत्रकारों की सुरक्षा, अधिकारों की रक्षा और उनके लिए अनुकूल कार्य वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोग ने प्रशासनिक, पुलिस, तकनीकी और शैक्षणिक पृष्ठभूमि से जुड़े अनुभवी व्यक्तित्वों को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे हैं। इन नियुक्तियों से आयोग के कार्यों को नई दिशा और गति मिलने की उम्मीद है।
आयोग ने डॉ. रणबीर कुमार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सलाहकार नियुक्त किया है। डॉ. रणबीर कुमार लोकसभा सचिवालय में निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे अपनी उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्यकुशलता के साथ-साथ उच्च श्रेणी की शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। संसदीय प्रक्रियाओं और प्रशासनिक व्यवस्था का उनका गहन अनुभव आयोग के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
इसके साथ ही, सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी जितेन्द्र मिश्रा को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सलाहकार बनाया गया है। पटना निवासी श्री मिश्रा अपने सेवा काल के दौरान विशेष कार्यकुशलता, अनुशासन और संवेदनशील प्रशासनिक दृष्टिकोण के लिए प्रसिद्ध रहे हैं। कानून-व्यवस्था और सुरक्षा मामलों में उनका अनुभव पत्रकारों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर आयोग को मजबूत रणनीति बनाने में सहायक होगा।
एक अन्य महत्वपूर्ण नियुक्ति के तहत रिटायर्ड आईपीएस विनोद कुमार को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सलाहकार नियुक्त किया गया है। श्री विनोद कुमार राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में डीआईजी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पटना निवासी विनोद कुमार अपनी प्रभावी प्रशासनिक कार्यशैली के साथ-साथ सामाजिक कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं। मानवाधिकार और सुरक्षा से जुड़े उनके अनुभव से पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा को नई मजबूती मिलेगी।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लक्ष्मीकांत पटेल को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। श्री पटेल राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण (एनएचएआई) में मुख्य अभियंता के पद पर कार्य कर चुके हैं। पटना के रहने वाले लक्ष्मीकांत पटेल तकनीकी दक्षता, प्रबंधन कौशल और सामाजिक सक्रियता के लिए पहचाने जाते हैं। उनका अनुभव आयोग के संगठनात्मक और संरचनात्मक विकास में सहायक सिद्ध होगा।
इसके अतिरिक्त संदीप आईएएस एकेडमी के सीईओ, संदीप कुमार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया गया है तथा उन्हें असम और अरुणाचल प्रदेश का प्रभारी भी बनाया गया है। नोएडा निवासी संदीप कुमार ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी की तैयारी कराने और अपनी इनोवेटिव शिक्षण पद्धतियों के लिए जाने जाते हैं। उत्तर-पूर्वी राज्यों में उनकी नियुक्ति से वहां के पत्रकारों की समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी ढंग से उठाने में मदद मिलेगी।
इन सभी नियुक्तियों से स्पष्ट है कि राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा आयोग अनुभव, विशेषज्ञता और सामाजिक सरोकारों को एक साथ जोड़कर पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए एक मजबूत ढांचा तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। —----------
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com