भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और जदयू प्रवक्ता सह जीकेसी ग्लोबल अध्यक्ष से मिले विंध्याचल दरबार के प्रधान पुजारी पंडित अगस्त द्विवेदी

दिव्य रश्मि के उपसम्पादक जितेन्द्र कुमार सिन्हा की कलम से |
मासिक पत्रिका घटना चक्र टाईम्स के संपादक सह जीकेसी ग्लोबल के उपाध्यक्ष एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता दीपक कुमार अभिषेक ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण और सौहार्दपूर्ण मुलाकात का आयोजन कराया। यह मुलाकात धार्मिक, सामाजिक और वैचारिक संवाद को आगे बढ़ाने की दृष्टि से विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर उन्होंने विंध्याचल दरबार के प्रधान पुजारी पंडित अगस्त द्विवेदी की भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन तथा जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता एवं जीकेसी ग्लोबल के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद से भेंट कराई।.jpeg)
.jpeg)
प्रधान पुजारी पंडित अगस्त द्विवेदी के साथ इस अवसर पर मारकंडे ओझा जी और अरुण जी भी उपस्थित थे। मुलाकात के दौरान आध्यात्मिक वातावरण देखने को मिला, जहां श्रद्धा और सम्मान की भावना प्रमुख रही। पंडित अगस्त द्विवेदी ने नितिन नवीन और राजीव रंजन प्रसाद को मां विंध्यवासिनी देवी का चित्र भेंट किया और साथ ही देवी का पावन प्रसाद भी सौंपा। इस प्रतीकात्मक भेंट को आध्यात्मिक आशीर्वाद और सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक माना गया।
नितिन नवीन और राजीव रंजन प्रसाद ने इस अवसर पर विंध्याचल धाम की महत्ता, भारतीय संस्कृति में मंदिरों की भूमिका और समाज में आध्यात्मिक मूल्यों के महत्व पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों का समाज के नैतिक और सांस्कृतिक निर्माण में अहम योगदान रहा है और ऐसे संवाद सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं।
इसके पश्चात अधिवक्ता दीपक कुमार अभिषेक ने प्रधान पुजारी पंडित अगस्त द्विवेदी की जीकेसी ग्लोबल के प्रबंध न्यासी रागनी रंजन, कोषाध्यक्ष रचना सिन्हा, प्रदेश महासचिव संजय कुमार सिन्हा तथा संगठन के सदस्य सोनाक्षी सिन्हा से भी मुलाकात कराई।
बैठक के दौरान सामाजिक, सांस्कृतिक और सेवा से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। संगठन की गतिविधियों, भविष्य की योजनाओं और समाजहित में किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने धार्मिक संस्थाओं और सामाजिक संगठनों के बीच समन्वय को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया। यह भी कहा गया कि आध्यात्मिक चेतना और सामाजिक जिम्मेदारी साथ-साथ चलें तो समाज को सकारात्मक दिशा दी जा सकती है। पूरी मुलाकात सौहार्द, सम्मान और सहयोग की भावना से परिपूर्ण रही, जो आने वाले समय में समाज और संगठन दोनों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगी।
--------------
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com