Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

तुलसी पूजन से खिलती,जीवन की फुलवारी

(तुलसी पूजन दिवस _2025)

तुलसी पूजन से खिलती,जीवन की फुलवारी

कुमार महेंद्र
पूजा पाठ व्रत उपासना,
सदा शोभित शीर्ष स्थान ।
पुनीत पावन मंगल आभा,
दृश परिणत तीर्थ समान ।
घर परिवार अति पुलकित,
प्रफुल्लित अंतर्मन क्यारी ।
तुलसी पूजन से खिलती,जीवन की फुलवारी ।।


भगवान विष्णु प्रिया बन,
संपूर्ण ब्रह्मांड पर राज ।
आध्यात्म सहचरी बन,
सुसंपन्न धर्म आस्था काज ।
मांगलिक अनुष्ठान श्री श्रेष्ठता ,
प्रतिफल सदैव शुभकारी ।
तुलसी पूजन से खिलती,जीवन की फुलवारी ।।


आयुर्वेद क्षेत्र अनंत महत्ता,
अमृत तुल्य परम उपमा ।
आरोग्यता फलन अथाहता,
अप्रतिम वरदान मनोरमा ।
सुख समृद्धि शांति स्वरूपा,
मंगल सेतु खुशियां किलकारी ।
तुलसी पूजन से खिलती,जीवन की फुलवारी ।।


वृंदा जी स्तुति दिवस बेला,
असीम हार्दिक शुभकामना ।
गृह आंगन सुसज्जित कर,
विधिवत हो आज आराधना ।
हिंद संस्कृति अनमोल अनूप,
सारा जग नित्य बलिहारी ।
तुलसी पूजन से खिलती,जीवन की फुलवारी ।।


*कुमार महेंद्र*
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ