सीताराम का मंगल-विवाह
✍️ डॉ. रवि शंकर मिश्र "राकेश"नगर फूल से सजाया गया,
गूँजे मंगल-गीत,
आज सीताराम का ब्याह है,
खुशियों की है रीत।
ढोलक की मधुर थाप पर,
नाचे सारा गाँव,
बरबस झूमे जन-जन जैसे,
पाकर प्रेम की छाँव।
स्वर्ण-धुले से मंडप में थे,
दीप सुवासित जलते,
वर सीताराम सजे सुचे थे,
रूप सुधा-से छलकते।
कनक-कलश-सी कोमल सीता,
लाज भरी मुखराई,
जैसे प्रात के नभ में कोमल,
पहली किरण समाई।
वरमाला के पावन क्षण में,
दोनों हीं हुए एक,
देख युगल को देव मुस्काए,
खिलकर नभ के टेक।
गीत-हँसी की लहरें बहतीं,
चारों ओर उदासीन,
जग में जैसे फूट रही हो,
प्रेम सुधा की बीन।
सप्त-पदों के संग-संग बोले,
सत्य-प्रेम के बोल,
बंधन यह शुभ हो अनंत,
छूटे न जीवन-डोर।
माता-पिता ने दी आशीषें,
रहो सदा सुखधाम,
सीता संग जीवन निखरे,
प्रियतम श्री सीताराम।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag


0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com