Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

नारी शौर्य का उल्लास,राजस्थान का इतिहास

नारी शौर्य का उल्लास,राजस्थान का इतिहास

कुमार महेंद्र
अनंत नमन वीर धरा राजस्थान,
कण कण अंतर उत्सर्ग ज्योत।
नर नारी पराक्रम छटा मनहर,
हर कदम राष्ट्र रक्षा धर्म ओतप्रोत ।
नारी परोक्ष भूमिका रण विजय,
चरित्र पट सतीत्व स्वत्व उजास ।
नारी शौर्य का उल्लास,राजस्थान का इतिहास ।।


स्वामी भक्ति सिरमौर पन्नाधाय,
नयनन सम्मुख चंदन बलिदान ।
अद्भुत अनुपम मीरा कृष्ण भक्ति,
अथाह सहन कष्ट कंटक विषपान ।
अतुलनीय त्याग रानी पद्मिनी ,
तहस नहस खिलजी दुष्प्रयास ।
नारी शौर्य का उल्लास,राजस्थान का इतिहास ।।


प्रेरणापुंज हाड़ी रानी व्यक्तित्व,
रण भूमि भेजी सिर काट निशानी ।
पर्यावरण संरक्षण हेतु वंदना,
अमृता देवी प्राण न्योछावर कहानी ।
वीरव्रती हीरा दे राष्ट्र प्रेम अटूट,
हृदय पति सिर कलम साहस ।
नारी शौर्य का उल्लास,राजस्थान का इतिहास ।।


रानी जवाहर बाई अदम्य वीरांगना,
तज जौहर रण गंगा स्नान स्वीकार ।
पुनीत रानी कर्णावती राखी सम्मान,
हुमायूं संग शत्रु पटल विजय साकार ।
रजवाड़ी रज रज सदा गौरवान्वित,
अनुभूत कर नारी शक्ति भक्ति सुवास ।
नारी शौर्य का उल्लास,राजस्थान का इतिहास ।।


कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ