Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

ज़िंदगी है एक क्षणिक मोमेंट

ज़िंदगी है एक क्षणिक मोमेंट

✍️ डॉ रवि शंकर मिश्र "राकेश"
*(लोकगीत शैली में – हास्य और भक्ति का मेल)*
*"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""*
ज़िंदगी है एक क्षणिक मोमेंट,
ज़िंदगी है एक क्षणिक मोमेंट,
कभी हँसी है, कभी है साइलेंट,
हो प्यारे, कभी है साइलेंट,
ज़िंदगी है एक क्षणिक मोमेंट,
ज़िंदगी है एक क्षणिक मोमेंट।
---
रोज़ नए हैं ड्रामे इसके,
रोज़ नए हैं ड्रामे इसके,
कभी ट्रेज़डी, कभी टैलेंट,
हो प्यारे, कभी ट्रेज़डी, कभी टैलेंट,
ज़िंदगी है एक क्षणिक मोमेंट,
ज़िंदगी है एक क्षणिक मोमेंट।
---
राजा, रंक, फ़क़ीर सभी के,
राजा, रंक, फ़क़ीर सभी के,
एक ही एंडिंग सेगमेंट,
हो प्यारे, एक ही एंडिंग सेगमेंट,
ज़िंदगी है एक क्षणिक मोमेंट,
ज़िंदगी है एक क्षणिक मोमेंट।
---
पैसा, शोहरत, गाड़ी, बंगला,
पैसा, शोहरत, गाड़ी, बंगला,
सबका लिमिटेड रेंट,
हो प्यारे, सबका लिमिटेड रेंट,
ज़िंदगी है एक क्षणिक मोमेंट,
ज़िंदगी है एक क्षणिक मोमेंट।
---
भोजन, वस्त्र, और साज-सिंगार,
भोजन, वस्त्र, और साज-सिंगार,
सब है टेंपररी इवेंट,
हो प्यारे, सब है टेंपररी इवेंट,
ज़िंदगी है एक क्षणिक मोमेंट,
ज़िंदगी है एक क्षणिक मोमेंट।
---
संतों की संगत कर ले प्यारे,
संतों की संगत कर ले प्यारे,
यही है रियल कंटेंट,
हो प्यारे, यही है रियल कंटेंट,
ज़िंदगी है एक क्षणिक मोमेंट,
ज़िंदगी है एक क्षणिक मोमेंट।
---
रवि कहे अब सोच जरा रे,
रवि कहे अब सोच जरा रे,
कब तक करेगा प्रीटेंड,
हो प्यारे, कब तक करेगा प्रीटेंड,
ज़िंदगी है एक क्षणिक मोमेंट,
ज़िंदगी है एक क्षणिक मोमेंट।


---
इस कविता के माध्यम से एक सुन्दर संदेश देने का प्रयास किया हूं......
जीवन एक छोटा-सा दृश्य —
कभी हँसी, कभी आँसू, कभी नाम, कभी बदनामी —
सब एक “क्षणिक मोमेंट” है।अंत में बस भक्ति, सादगी और प्रेम ही सच्चा कंटेंट है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ