ललित कलित संविधान हमारा
कुमार महेंद्रयथार्थ स्वतंत्रता परम प्रहरी,
हर नागरिक हित रक्षक ।
शासन प्रशासन श्रेष्ठ सेवा,
अंकुश राष्ट्र संसाधन भक्षक ।
लिखित प्रथम वैश्विक पटल,
सांविधिक समाहर्त जयकारा ।
ललित कलित संविधान हमारा ।।
अथक पुनीत प्रयास अंबेडकर,
सर्व वर्ग हितार्थ अहम काज ।
अधिकार कर्तव्य प्रावधान संग,
बुलंद नीति निर्देशक तत्व आवाज।
दो वर्ष ग्यारह मास अठारह दिन,
अनुपम कृति सृजन काल धारा ।
ललित कलित संविधान हमारा ।।
वर्तमान चार सौ सत्तर अनुच्छेद,
बारह अनुसूचियां पच्चीस भाग उत्तम ।
अनुपालन हर नागरिक नैतिक धर्म,
समता समानता नारी वंदन अच्युतम ।
सर्व धर्म समभाव अंतर चेतना,
प्रशस्त समग्र प्रगति पथ उजियारा ।
ललित कलित संविधान हमारा ।।
नैसर्गिक मूल्य सदा शीर्ष,
निष्पक्ष निर्भीक परिवेश निर्माण ।
अभिरक्षा लोकतंत्र आस्था विश्वास,
गणतंत्र साधना भावेश निर्वाण ।
परम माध्य साध्य तिरंगी मुस्कान,
अभिजागर स्नेह प्रेम भाईचारा ।
ललित कलित संविधान हमारा ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag


0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com