विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान,लोकतंत्र की आराधना
कुमार महेंद्र
वर्तमान समय राष्ट्र उत्संग,
मतदाता सत्यापन अभियान ।
पारदर्शी तंत्र कार्यशैली छटा,
हर प्रविष्टि संज्ञान आह्वान ।
अद्यतन महत्वपूर्ण सूचनाएं,
ध्येय सही मतदाता पहचानना ।
विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान,लोकतंत्र की आराधना ।।
सहज सरल परिगणना प्रपत्र,
बी एल ओ सक्रिय योगदान ।
ध्यान पूर्वक हर बिंदु पूर्ति,
शिष्ट वैचारिक आदान प्रदान ।
वंदनीय उत्तम राष्ट्रीय काज,
प्रगाढ़ पारिवारिक मूल्य स्थापना ।
विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान,लोकतंत्र की आराधना ।।
पुनीत पावन कार्यक्रम अंतर ,
हर नागरिक भूमिका अहम ।
मात पिता दादा दादी संग,
मानचित्रीकरण खुशियां पैहम ।
प्रदत्त जागरूक मतदाता परिचय,
राष्ट्र प्रेम ओतप्रोत उर भावना ।
विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान,लोकतंत्र की आराधना ।।
शुद्ध सही मतदाता चिह्निकरण,
स्वर्णिम उज्ज्वल भविष्य आधार ।
पथ प्रशस्त भावी योजना विकास,
सुख समृद्ध राष्ट्र स्वप्न साकार ।
करबद्ध प्रार्थना हर नागरिक बंधु,
नैतिक सहयोग श्रेष्ठ भारत कामना ।
विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान,लोकतंत्र की आराधना ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें
https://www.youtube.com/divyarashminews
#Divya Rashmi News,
#दिव्य रश्मि न्यूज़
https://www.facebook.com/divyarashmimag


0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com