Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बुजुर्ग,व्यवहारिक ज्ञान के विश्वविद्यालय

बुजुर्ग,व्यवहारिक ज्ञान के विश्वविद्यालय

कुमार महेंद्र
शुभ मंगल पावन सानिध्य,
आदर सम्मान परम बिंदु ।
मृदुल मधुर संवाद अहम,
अनुभव हिलोर अंतर सिंधु ।
कृपा आशीष सदा अप्रतिम,
अर्थ परिभाषा खुशहाल आलय ।
बुजुर्ग, व्यवहारिक ज्ञान के विश्वविद्यालय ।।


सहज सरस बोध इतिहास,
सत्य आधारित कथ्य दृष्टांत ।
गलती माध्य शिक्षा सीख,
पुनरावृत्ति संग दूरी नितांत ।
विगत परिस्थिति बखान सेतु,
मानवता वंदन स्तुत मालय ।
बुजुर्ग,व्यवहारिक ज्ञान के विश्वविद्यालय ।।


संस्कृति परंपरा संवाहक,
सुसंस्कार अमिय सागर ।
शुद्ध सात्विक विचारधारा,
आदर्श मर्यादा चरित्र गागर ।
सहयोग सद्भाव तरंगिणी,
नैतिकता सदृश हिमालय ।
बुजुर्ग,व्यवहारिक ज्ञान के विश्वविद्यालय ।।


वर्तमान भौतिक चकाचौंध,
वरिष्ठजन प्रायः उपेक्षा छोर ।
आर्थिक पटल भार उपमा,
सलाह परामर्श नगण्यता ओर ।
आग्रह निवेदन युवा पीढ़ी,
सदा शीर्ष मान प्रतिष्ठा पालय ।
बुजुर्ग,व्यवहारिक ज्ञान के विश्वविद्यालय ।।


कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ