Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सुख समृद्धि आरोग्य वरदान,धनतेरस वंदन में

सुख समृद्धि आरोग्य वरदान,धनतेरस वंदन में 

कुमार महेंद्र
दीपमालिका पर्व अनुपम,
सर्वत्र हर्ष उमंग उल्लास ।
सघन तिमिर नैराश्य दूर,
परिवेश अंतर अनंत उजास ।
पंच पर्विक श्रृंखला शुभारंभ,
धन त्रयोदशी अभिनंदन में ।
सुख समृद्धि आरोग्य वरदान,धनतेरस वंदन में ।।

भगवान धन्वंतरि प्राकट्य बेला,
अमृत कलश दिव्य प्रसाद ।
शीर्ष आराधना लक्ष्मी कुबेर,
अंतर पटल असीम आह्लाद ।
यम दीपम स्तुति आराधना,
मृत्युंजय भाव मंथन में ।
सुख समृद्धि आरोग्य वरदान,धनतेरस वंदन में ।।

धन त्रयोदशी परम तिथि,
देव चिकित्सक अवतरण ।
आयोजन आयुर्वेद दिवस,
स्वास्थ्य संचेतना संचरण ।
स्वस्थता परम संपदा मंत्र,
मनुज चित्तवन मंडन में ।
सुख समृद्धि आरोग्य वरदान,धनतेरस वंदन में ।।

नव काम काज श्री गणेश,
प्रशस्त उन्नत प्रगति पथ ।
सर्वत्र शुभता सरित प्रवाह,
धर्म आरूढ़ आस्था रथ ।
सह्रदय मंगल कामनाएं,
घर द्वार खुशियां स्पंदन में ।
सुख समृद्धि आरोग्य वरदान,धनतेरस वंदन में  ।।

*कुमार महेंद्र*
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ