जी.बी.एम. कॉलेज में दीपोत्सव पर रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन: छात्राओं ने बिखेरे कलात्मकता के रंग

गया जी। गौतम बुद्ध महिला (जी.बी.एम.) कॉलेज में धनतेरस और महापर्व दीपावली के शुभ अवसर पर कॉलेज की छात्राओं ने अपनी कलात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्या डॉ. सीमा पटेल के संरक्षण में एनएसएस इकाई, एनसीसी इकाई, कला परिषद और गृहविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
टीम 'दुर्गा' की श्रुति, शिवानी एवं मुस्कान की रंगोली प्रथम:
इस प्रतियोगिता में छात्राओं को दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, काली, पार्वती और सीता टीमों में विभाजित किया गया था। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि छात्राओं ने लाल, पीले, नीले, हरे और गुलाबी जैसे मनमोहक रंगों का उपयोग कर अत्यंत सुंदर रंगोलियाँ बनाईं, जिन्हें टिमटिमाते दीपकों से सजाया गया।

कल्पना, सौंदर्यीकरण, कलात्मकता और स्वच्छता के कड़े मानकों पर मूल्यांकन के बाद, टीम दुर्गा की श्रुति सिंह, शिवानी कुमारी और मुस्कान कुमारी की रंगोली को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान पर टीम लक्ष्मी की रिया सिंह, श्वेता कुमारी, प्रीति कुमारी, शुभांगी मिश्रा और काजल कुमारी रहीं, जबकि तृतीय स्थान संयुक्त रूप से टीम सरस्वती (नेहा, किरण, सुषमा एवं पूजा) और टीम काली (खुशी राज, रीना सिन्हा एवं खुशी कुमारी) को मिला। निर्णायक मंडल में नैक समन्वयक डॉ. शगुफ्ता अंसारी, डॉ. अनामिका कुमारी और डॉ. वीणा कुमारी जायसवाल शामिल थीं।
भारतीय संस्कृति और कलात्मकता का विकास मूल उद्देश्य:
प्रधानाचार्या डॉ. सीमा पटेल वीडियो कॉल के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ीं और सभी प्रतिभागियों तथा समस्त कॉलेज परिवार को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने छात्राओं की कला की सराहना करते हुए सुरक्षित और आनंदमय दीपावली मनाने का परामर्श दिया। एनसीसी सीटीओ डॉ. नगमा शादाब ने छात्राओं से सावधानी से पटाखे जलाने का आग्रह किया, वहीं गृहविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. प्रियंका कुमारी ने मिलावटी मिष्ठानों के सेवन से बचने की सलाह दी।
पीआरओ डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि कॉलेज द्वारा यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, जिसका मूल उद्देश्य छात्राओं में कलात्मकता, भारतीय संस्कृति के प्रति अपनत्व और सम्मान भाव का विकास करना है। छात्राओं ने इस आयोजन में अत्यंत रुचि, तन्मयता और उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ. फरहीन वज़ीरी, डॉ. शुचि सिन्हा, डॉ. कृति सिंह आनंद, डॉ. पूजा, डॉ. अफशां नाहिद, डॉ. विजेता लाल, डॉ. सीता और डॉ. नुद्रतुन निसां सहित कई अन्य प्राध्यापिकाएँ भी उपस्थित रहीं।हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com