भ्रातृद्वितीया
✍️ डॉ. रवि शंकर मिश्र "राकेश"""""""""""""""""""""""""""""""""""
भाई-बहन का प्यारा नाता,
प्यार भरा यह सच्चा साथा।
राखी जैसे है बंधन पावन,
भाई दूज उतना ही भावन।
दीप जले मन के आंगन में,
खुशियाँ खिलें हर जीवन में।
बहना थाली सजा के लाए,
तिलक लगाए, आरती गाए।
भाई के माथे पर चमके रोली,
मन में ममता,आँखों में बोली।
वचन भाई का सदा सँभाले,
दुख में, सुख में, हाथ न छोड़े।
माँ की मूरत है बहना प्यारी,
उसकी हँसी लगे उजियारी।
भाई दूज का यही है संदेश,
सदा बना रहे यह प्रेम विशेष।
रिश्ता है अनुपम,और अटल,
प्यार से भरा रहे, स्नेह सरल।
हर घर में हो ये पवन त्योहार,
स्वार्थ से ऊपर रहे यह प्यार।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag


0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com