दीपावली की राम राम,सादर चरण स्पर्श,प्रणाम सा
कुमार महेन्द्र
मृदुल मधुर हिय पटल,
उद्वेलित पुनीत कामना ।
शुभ मंगलमय जीवन पथ,
अप्रतिम स्तुति आराधना ।
स्नेह प्रेम आदर सम्मान संग,
चाह आनंद खुशियां अविराम सा ।
दीपावली की राम राम,सादर चरण स्पर्श,प्रणाम सा ।।
अथाह अपनत्व ओतप्रोत,
सदा वंदित परस्पर संबंध ।
पुलकित प्रफुल्लित हर पल,
सुख समृद्धि वैभव निर्बंध ।
प्रेरणा पुंज व्यक्तित्व छवि ,
कृतित्व बिंब अभिराम सा ।
दीपावली की राम राम,सादर चरण स्पर्श,प्रणाम सा ।।
निर्वहन संस्कार परंपरा,
मर्यादा दर्श व्यवहार बिंदु ।
ध्येय हित श्रमनिष्ठ साधना,
नित स्पर्श सफलता सिंधु ।
भोर रूप स्वर्णिम अनुपम,
सौम्य रमणीक शाम सा ।
दीपावली की राम राम,सादर चरण स्पर्श,प्रणाम सा ।।
घर देहरी सदैव आलोकित,
कृपा निर्झर लक्ष्मी माता ।
राघव सम नैतिक आचरण,
कर्तव्य बोध शोध कराता ।
असीम बधाइयां दीपोत्सव,
जीवन पथ आनंद धाम सा ।
दीपावली की राम राम,सादर चरण स्पर्श, प्रणाम सा ।।
कुमार महेन्द्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें
https://www.youtube.com/divyarashminews
#Divya Rashmi News,
#दिव्य रश्मि न्यूज़
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com