जरूरतमंद इसिका को मिली साइकिल, दुलारी देवी फाउंडेशन की प्रीति दीदी बनीं मानवता की मिसाल

पटना, — राजधानी पटना के कदमकुआं क्षेत्र की रहने वाली अभावग्रस्त एवं जरूरतमंद बिटिया इसिका कुमारी के चेहरे पर आज खुशियों की चमक देखी गई, जब उसे अपनी पहली साइकिल मिली। इस नन्ही बालिका की मुस्कान के पीछे हैं दुलारी देवी फाउंडेशन की निर्देशिका एवं सेवाभावी समाजसेविका सुश्री प्रीति दीदी, जिन्होंने मानवता की मिसाल पेश करते हुए इसिका की बड़ी परेशानी का समाधान कर दिया।
इसिका कुमारी, जिनकी माता श्रीमती बिमला देवी और पिता श्री मनोज कुमार सीमित संसाधनों में जीवनयापन कर रहे हैं, रोज पैदल विद्यालय जाती थीं। जब इसिका की इस परेशानी की जानकारी आर.सी. सेंट्रल स्कूल, एजी कॉलोनी, पटना के प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र को मिली, तो उन्होंने कुछ दिन पहले सुश्री प्रीति दीदी से इस अभावग्रस्त बच्ची के लिए साइकिल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था।
अपनी करुणा और संवेदनशीलता के लिए जानी जाने वाली प्रीति दीदी ने बिना विलंब किए इस अनुरोध को स्वीकार किया। आज जब इसिका को साइकिल प्रदान की गई, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। माता-पिता और आस-पड़ोस के लोगों की आंखें भी खुशी से नम हो गईं।
स्थानीय लोगों ने कहा—
“आज भी इस संसार में ऐसे लोग हैं जो मानवता के सच्चे प्रतीक बनकर असहाय और निर्धन बच्चों के जीवन में प्रकाश फैला रहे हैं।”
इसिका अब गर्व से अपनी नई साइकिल पर विद्यालय जाएगी। उसके माता-पिता ने भावविभोर होकर कहा—
“ऐसे लोग भगवान के समान हैं, जो दूसरों के दुख को समझते और उसे दूर करते हैं।”
इस नेक कार्य की खबर शहरभर में फैल गई है। हर कोई दुलारी देवी फाउंडेशन और प्रीति दीदी के इस मानवीय कदम की सराहना कर रहा है।
वास्तव में, यह घटना न केवल एक बच्ची के जीवन में बदलाव का प्रतीक है, बल्कि समाज के लिए यह प्रेरणा भी है कि छोटी-सी मदद किसी के जीवन में बड़ी खुशियां ला सकती है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com