दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगा साहित्य सम्मेलन का ४४वाँ महाधिवेशन

- सम्मेलन की मंत्री-परिषद की बैठक में कार्य समिति के लिए लिए गए अनेक निर्णय
पटना, २३ अक्टूबर। बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन का ४४वाँ महाधिवेशन दिसम्बर के तीसरे सप्ताह के अंत में आयोजित होगा। तिथि का निर्धारण कार्य समिति की आगामी बैठक में किया जाएगा। भारत के उपराष्ट्रपति जी से उद्घाटन के लिए किया जाएगा आग्रह।
यह निर्णय गुरुवार को सम्मेलन के अध्यक्षीय-कक्ष में संपन्न हुई सम्मेलन की मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया। सम्मेलन-अध्यक्ष डा अनिल सुलभ की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में, महाधिवेशन से जुड़े अन्य विषयों पर भी विचार किया गया तथा प्रतिनिधियों की संख्या अधिकतम पाँच सौ निर्धारित की गयी। प्रदेश के साहित्यकारों के अतिरिक्त प्रत्येक ज़िला सम्मेलन से दस प्रतिनिधि आमंत्रित किए जाएँगे।
महाधिवेशान में नामित अलंकरणों से सम्मानित किए जाने हेतु अनुशंसाओं के लिए अंतिम तिथि ३० नवम्बर निर्धारित की गयी है। सम्मेलन की ज़िला शाखाओं से आग्रह किया गया है कि सम्मान हेतु तीन मनीषियों की अनुशंसा उनके जीवन-वृत्त संलग्न करते हुए भेजें। कोई भी वरिष्ठ साहित्यकार व्यक्तिगत रूप से भी किसी की अनुशंसा कर सकते हैं।
सभी मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों के प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किए, जिनकी सामूहिक समीक्षा की गयी।बैठक में सम्मेलन के साहित्यमंत्री भगवती प्रसाद द्विवेदी, अर्थमंत्री कुमार अनुपम, लोक-भाषा मंत्री डा पुष्पा जमुआर, पुस्तकालय मंत्री ईं अशोक कुमार, प्रबंधमंत्री कृष्ण रंजन सिंह, संगठन मंत्री डा शालिनी पाण्डेय तथा भवन अभिरक्षक प्रवीर कुमार पंकज उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com