इंडियन स्पाइनल इंजरीज़ सेंटर में संपन्न हुआ तृतीय भारतीय न्यूरोरिहैबिलिटेशन कॉन्फ्रेंस ऑफ ऑक्युपेशनल थेरेपी (INCOT-2025)

संवाददाता सुरेन्द्र कुमार रंजन की खबर |
नई दिल्ली। इंडियन स्पाइनल इंजरीज़ सेंटर में चेतना फाउंडेशन के तत्वावधान में 20 और 21 सितम्बर 2025 को तृतीय भारतीय न्यूरोरिहैबिलिटेशन कॉन्फ्रेंस ऑफ ऑक्युपेशनल थेरेपी (INCOT-2025) का भव्य आयोजन हुआ। दो दिवसीय इस राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में देश-विदेश से आए विशेषज्ञों, प्रोफेशनल्स, शिक्षाविदों और छात्रों ने भाग लिया।
सम्मेलन में न्यूरोरिहैबिलिटेशन और ऑक्युपेशनल थेरेपी के क्षेत्र में हो रहे नवीन शोध, तकनीकी नवाचार और व्यावहारिक अनुभव साझा किए गए। इस दौरान 18 वैज्ञानिक शोध-पत्र और 8 पोस्टर प्रस्तुतियाँ हुईं। वहीं, 9 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ वक्ताओं—डॉ. दीपक, डॉ. शुभा, डॉ. नूर, डॉ. गीता, डॉ. मुरली, डॉ. मंजूषा, डॉ. सुजाता, डॉ. स्मिता, डॉ. रुचि और डॉ. रॉबिन—ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में 250 से अधिक प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी रही। देशभर के 8 प्रमुख ऑक्युपेशनल थेरेपी कॉलेजों के छात्रों ने भी हिस्सा लिया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए सम्मेलन को यादगार बना दिया।
सम्मेलन की शोभा बढ़ाने वाले विशिष्ट अतिथियों में डॉ. एस.के. मीना, डॉ. आर.के. शर्मा, डॉ. अनुप, डॉ. राशिदा, डॉ. विजय, डॉ. रोशन और डॉ. सुनीता जैसे प्रतिष्ठित विशेषज्ञ शामिल रहे।
इस आयोजन का नेतृत्व चेतना फाउंडेशन के निदेशक डॉ. संतोष कुमार ने किया, जिन्होंने भारत में न्यूरोरिहैबिलिटेशन और समावेशी स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आयोजन सचिव डॉ. प्रियदर्शी आलोक, सह-आयोजन सचिव डॉ. जोगिंदर और वैज्ञानिक अध्यक्ष डॉ. प्रियंका विजय ने सम्मेलन के सफल संचालन में अहम योगदान दिया।
सम्मेलन का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि भारत में न्यूरोरिहैबिलिटेशन सेवाओं को सशक्त बनाने, ऑक्युपेशनल थेरेपी शिक्षा और क्लिनिकल प्रैक्टिस को मजबूत करने के लिए सभी हितधारकों को मिलकर कार्य करना होगा।
INCOT-2025 न केवल अकादमिक संवाद का मंच बना, बल्कि सहयोग, नवाचार और समावेशन की भावना का भी उत्सव साबित हुआ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com