Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मनोज मुंतशिर की ' मेरा देश पहले - एक संगीतमय गाथा ' देश के प्रति प्रेम , गर्व और समर्पण की भावना को दर्शाता है । - मोहिनी प्रिया

मनोज मुंतशिर की ' मेरा देश पहले - एक संगीतमय गाथा ' देश के प्रति प्रेम , गर्व और समर्पण की भावना को दर्शाता है । - मोहिनी प्रिया

गुरु , माता , पिता , परमेश्वर और राष्ट्र , इन सबमें सबसे ऊँचा स्थान किसका है ? परम पूज्य शिवाजी महाराज ने बड़ी विनम्रता से उत्तर दिया था - सर्वप्रथम राष्ट्र । राष्ट्र को समर्पित प्रसिद्ध लेखक , गीतकार और कवि मनोज मुंतशिर शुक्ला अपनी नवीनतम प्रस्तुति ' मेरा देश पहले - एक संगीतमय गाथा ' के साथ दर्शकों के लिए एक अनोखा अनुभव लेकर आए । यह म्यूजिकल शो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की असाधारण जीवन यात्रा और संघर्षों की अनकही कहानियों को संगीत , कविता और प्रभावशाली मंचन के माध्यम से जीवंत करता है । 23 सितंबर 2025 , मंगलवार की शाम पटना का ऊर्जा ऑडिटोरियम तालियों , ' भारत माता की जय ' , ' जय भारत ' , ' जय बिहार ' , ' वंदे मातरम् ' के उद्घोष से गूंज उठा । ' द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ नरेंद्र मोदी ' मोदी के बचपन , आपातकाल और ऐतिहासिक फैसलों पर आधारित इस शो ने दर्शकों में जोश भर दिया । यह शो केवल एक प्रस्तुति नहीं था , बल्कि देशभक्ति और प्रेरणा का एक अद्भुत संगम था , जिसने सभागार में मौजूद हर व्यक्ति को भावुक और रोमांचित कर दिया । मनोज मुंतशिर की कला अक्सर मनोरंजन और देशभक्ति के बीच की खाई को पाटती है , और ' मेरा देश पहले ' के साथ वह इस दृष्टि को मंच पर ले जाते हैं - दर्शकों को कविता , संगीत और राष्ट्रीय गौरव , सामाजिक जिम्मेदारियां , राष्ट्र के प्रति प्रेम और समर्पण का एक अनूठा मेल पेश करते हैं । उनकी कला और रचनात्मकता दर्शकों के दिलों में एक स्थायी छाप छोड़ता है ।

शो की शुरुआत तुलसीदास के रामायण से हुई , जहां मनोज मुंतशिर ने राम के जन्म का महत्व बताते हुए यश और संघर्ष के उनके रिश्ते को परिभाषित किया । उन्होंने रामायण का जिक्र करते हुए श्री राम के आदर्शों को मोदी के जीवन से जोड़ा । मंच पर मोदी के बचपन की घटनाओं को पेश किया गया जैसे झंडा न खुलने पर बालक नरेंद्र का छप्पर पर चढ़कर डोरी खोलना , घर के बाहर पड़ा कचरा उठाना और माँ हीराबेन के संस्कारों की झलक । कार्यक्रम में मोदी के युवावस्था में घर छोड़कर भारत भ्रमण , हिमालय में सन्यासी जीवन और आपातकाल के दौर की झलकियां भी दिखाई गई । गुजरात के मोरबी हादसे से लेकर राजनीतिक सफर की कहानी को प्रभावशाली ढंग से पेश किया गया । अयोध्या राम मंदिर शिलान्यास , 1992 में लाल चौक पर तिरंगा , धारा 370 हटाने , तीन तलाक कानून , ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री के बड़े फैसलों को भी प्रस्तुत किया गया ।

मनोज मुंतशिर कहते हैं - " मेरा कलम हमेशा मेरे देश को समर्पित रहा है । ' मेरा देश पहले ' के साथ , मेरा उद्देश्य सिर्फ एक शो बनाना नहीं है , बल्कि देशप्रेम के लिए एक भावना पैदा करना है - एक ऐसे प्रतिष्ठित नेता के जीवन और यात्रा के माध्यम से भारत का जश्न मनाना है । " यह कार्यक्रम देश के युवाओं को जीवन की चुनौतियों का साहस से सामना करते हुए अपने लक्ष्य और सफलता को प्राप्त करने और अपने देश के प्रति प्रेम , गौरव और राष्ट्र सेवक बनने की प्रेरणा देगा ।

इस म्यूजिकल सागा में मनोज मुंतशिर के साथ प्रसिद्ध इंडियन आइडल के गायक जैसे ऋषि सिंह , आशीष कुलकर्णी व अन्य के कर्णप्रिय सुरों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । भारत का रहने वाला हूँ .... , तेरी मिट्टी में मिल जावां .... , राम आएंगें , मेरे घर राम आए हैं .... , जैसे गीतों ने हर किसी को भावविभोर कर दिया । इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही जिन्होंने इस सांस्कृतिक पहल की जमकर सराहना की । इस शो का निर्माण मनोज मुंतशिर एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ । इसका निर्देशन दीपक गत्तानी और कोरियोग्राफी पुनीत जे पाठक ने की , जबकि निर्माण मनोज और नीलम मुंतशिर ने किया ।

- मोहिनी प्रिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ