परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा में बच्चों का हौसला बुलंद

पटना (संवाददाता):
शिक्षा जगत में अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों और अभिभावकों की धड़कनें तेज हो गई हैं। सत्यवती विद्या मंदिर (SVM), कदमकुआं, पटना के बच्चों का पहला प्रयास होने के कारण इस बार का परीक्षा परिणाम बेहद अहम माना जा रहा है। विद्यालय परिवार के साथ ही दादा-दादी, माता-पिता, भाई-बहन सभी बड़ी बेसब्री से परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
विद्यालय के आचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव ‘गहमरी’ ने बताया कि कुछ कॉपियों की जांच अब भी अधूरी है, हालांकि जिन शिक्षकों ने मूल्यांकन पूरा कर लिया है उन्होंने कहीं संतोषजनक तो कहीं थोड़े कम अंक की जानकारी दी है। ऐसे में परिणाम को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है। श्रीवास्तव ने कहा, “हम सभी ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि ऐसा परिणाम आए जिससे हर घर में खुशियां मनाई जा सकें और विजयदशमी के उत्सव में विद्यार्थी पूरे उत्साह से शामिल हो सकें।”
चित्रकला प्रतियोगिता से मिली खुशियाँ
इसी बीच विद्यालय के बच्चों ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में छात्रों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया, साथ ही 10 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि ने परीक्षा परिणाम से पहले ही विद्यार्थियों और विद्यालय परिवार को विशेष खुशी दी है।
उम्मीदों से भरे अभिभावक और विद्यार्थी
घर-घर में इस समय चर्चा का केंद्र परीक्षा परिणाम ही है। हर कोई अपने बेटे-बेटी की सफलता को लेकर आशान्वित है। विद्यार्थियों के भाई-बहन भी विश्वास से कह रहे हैं कि वे अच्छे अंक प्राप्त करेंगे।
आचार्य संजय श्रीवास्तव का कहना है कि यह सिर्फ अंक प्राप्त करने की परीक्षा नहीं है, बल्कि ज्ञान परंपरा और आत्मविश्वास की कसौटी भी है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चे पूरी निष्ठा और लगन से पढ़ाई कर रहे हैं और परिणाम में उनकी मेहनत जरूर दिखाई देगी।
विजय पताका फहराने की तैयारी
छात्र-छात्राएँ, शिक्षक और अभिभावक सभी का मानना है कि परीक्षा परिणाम चाहे जैसा भी हो, हौसला बुलंद रहना चाहिए। इसी आत्मविश्वास और लगन के बल पर बच्चे भविष्य में विजय पताका फहराने में सफल होंगे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com