कंकड़बाग एलआईसी शाखा में अभिकर्ताओं की हुई आम सभा - रवि शंकर प्रसाद सिन्हा निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित
दिव्य रश्मि के उपसम्पादक श्री जितेन्द्र कुमार सिन्हा की खबर |
पटना के कंकड़बाग स्थित एलआईसी शाखा में अभिकर्ताओं की आम सभा सह चुनावी बैठक का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से रवि शंकर प्रसाद सिन्हा को शाखा का अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव प्रक्रिया में उपस्थित सभी अभिकर्ताओं ने एकमत होकर उन्हें समर्थन दिया और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में संगठन और भी मजबूत होगा।
एलआईसी अभिकर्ता न केवल बीमा पॉलिसी धारकों से जुड़े होते हैं बल्कि संस्था और ग्राहकों के बीच सेतु का कार्य भी करते हैं। ऐसे में उनकी समस्याओं और चुनौतियों का समाधान समय पर होना बेहद आवश्यक है। इस सभा में अभिकर्ताओं ने अपनी एकजुटता का परिचय दिया और रवि शंकर प्रसाद सिन्हा के अनुभव और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें अध्यक्ष पद के लिए चुना।
निर्विरोध चुनाव इस बात का प्रतीक है कि अभिकर्ताओं में आपसी तालमेल और संगठन के प्रति निष्ठा कितनी मजबूत है। अक्सर चुनाव में मतभेद और प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है, लेकिन यहां सभी अभिकर्ताओं ने एक सुर में श्री सिन्हा पर भरोसा जताया। यह एक सकारात्मक संदेश है कि जब संगठन में एकता हो तो विकास और प्रगति की राह आसान हो जाती है।
अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद रवि शंकर प्रसाद सिन्हा ने सभी अभिकर्ताओं का हृदय से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह पद उनके लिए सम्मान के साथ-साथ जिम्मेदारी भी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अभिकर्ताओं से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान वे प्राथमिकता से करेंगे। शाखा स्तर पर आने वाली चुनौतियों का सामूहिक समाधान निकाला जाएगा। संगठन की मजबूती और अभिकर्ताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे।
रवि शंकर प्रसाद सिन्हा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “अभिकर्ताओं की हर समस्या मेरी समस्या है। शाखा के किसी भी सदस्य को यदि दिक्कत आती है, तो मैं हर संभव प्रयास कर समाधान करूंगा। हम सब मिलकर संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे। जय अभिकर्ता संघ, जय लियाफी।”
गौरतलब है कि जीकेसी बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष के रूप में भी सिन्हा जी की सक्रिय भूमिका है। उनके अनुभव, सादगीपूर्ण स्वभाव और संघर्षशील व्यक्तित्व ने अभिकर्ताओं के बीच गहरी पकड़ बनाई है। उनके निर्विरोध अध्यक्ष बनने से न केवल कंकड़बाग शाखा बल्कि संपूर्ण प्रदेश के अभिकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है।
आईएफडब्लूजे के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने रवि शंकर प्रसाद सिन्हा को बधाई देते हुए कहा है कि कंकड़बाग एलआईसी शाखा की यह आम सभा केवल एक चुनावी बैठक नहीं थी बल्कि अभिकर्ताओं की एकता, विश्वास और संगठनात्मक शक्ति का प्रतीक था। रवि शंकर प्रसाद सिन्हा का निर्विरोध निर्वाचित होना इस बात का सबूत है कि जब नेतृत्व में पारदर्शिता और सेवा भावना होती है तो लोग स्वतः ही उनके साथ खड़े हो जाते हैं। अब अभिकर्ताओं को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में शाखा नई उपलब्धियाँ हासिल करेगी और हर समस्या का समाधान त्वरित गति से होगा। —————————-
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com