
आर.सी. सेंट्रल स्कूल में शिक्षक दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम और सम्मान समारोह
पटना : आर.सी. सेंट्रल स्कूल में शिक्षक दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम और सम्मान समारोह
पटना के ए.जी. कॉलोनी स्थित आर.सी. सेंट्रल स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर रंगमंचीय कार्यक्रम सह शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेविका, ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद् एवं राष्ट्र सेविका समिति (दक्षिण बिहार प्रांत) की सह-कार्यवाहिका बहन निवेदिता सिन्हा ने केक काटकर किया।
उद्घाटन सत्र के पश्चात विद्यालय के सभी शिक्षकों को अंगवस्त्र और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक एवं रंगमंचीय प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए।
कार्यक्रम का संचालन राजकुमार दूबे ने किया जबकि अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र ने कराया।

अपने उद्बोधन में निवेदिता सिन्हा ने कहा—
“शिक्षक दिवस केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि शिक्षक के दायित्वों का स्मरण कराने का अवसर है। शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं और उन्हें संकल्प लेना चाहिए कि वे अभिभावकों के बच्चों को ‘घर का दीप और जग का दिवाकर’ बनाकर समाज को लौटाएँ। जब शिक्षक अपने कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा से निभाएँगे, तभी शिक्षक दिवस की वास्तविक सार्थकता सिद्ध होगी।”
समारोह में शिव कुमार साहू, अमृता सिन्हा, गुंजा सिंह, काजल कुमारी, ज्योति कुमारी, आर्यन कुमार, राकेश कुमार रंजन, डॉ. प्रज्ञा, रचना झा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com