नवरात्रि पर्व की पवित्रता बनाए रखने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

वाराणसी। आगामी नवरात्रि पर्व के दौरान सार्वजनिक दुर्गापूजा उत्सवों में हो रही अनुचित एवं अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति ने आज वाराणसी प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। समिति की ओर से यह ज्ञापन अपर जिलाधिकारी श्री आलोक वर्मा और अपर पुलिस आयुक्त श्री राजेश कुमार सिंह को दिया गया।
ज्ञापन सौंपने के समय वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री अजीत सिंह बग्गा, जयसवाल समाज के संरक्षक श्री राजेंद्र गुप्ता, BJP काशी क्षेत्र महामंत्री श्री गुनगीत सिंह बग्गा, अधिवक्ता अरुण कुमार मौर्य (महासचिव, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं न्याय परिषद), अधिवक्ता सजीवन यादव, अधिवक्ता स्वतंत्र सिंह तथा समिति के राजन केशरी उपस्थित रहे।
समिति की मुख्य मांगें :
- पुलिस प्रशासन नवरात्रि में हो रही अनैतिक घटनाओं पर विशेष निगरानी रखे और आवश्यक कार्रवाई करे।
- जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग नवरात्रि मंडलों को आदर्श आचारसंहिता अपनाने हेतु दिशा-निर्देश प्रदान करे।
- नवरात्रि पूर्व जागरूकता बैठकों का आयोजन किया जाए, जिसमें समिति सहयोग हेतु सदैव तत्पर रहेगी।
- सभी नवरात्रि मंडल सात्त्विक, धर्मपरायण और आदर्श आयोजन कर समाज के लिए उदाहरण प्रस्तुत करें।
समिति ने बताया कि वह पिछले 23 वर्षों से देशभर में सार्वजनिक उत्सवों के माध्यम से धर्मजागरण, नैतिकता और राष्ट्रभक्ति को प्रोत्साहित करने वाले कार्यक्रम करती आ रही है। इसकी महिला शाखा ‘रणरागिणी’ स्वरक्षा प्रशिक्षण, महिला जागरूकता और लव जिहाद व धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर मार्गदर्शन करती है।
साथ ही, समिति द्वारा उत्सव मंडलों के साथ मिलकर धार्मिक व्याख्यान, साहित्य प्रदर्शनी, क्रांतिकारियों पर आधारित झांकियां और स्त्री-सशक्तिकरण विषयक सत्र भी आयोजित किए जाते हैं।
ज्ञापन के अंत में समिति ने उम्मीद जताई कि प्रशासन उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई कर नवरात्रि जैसे पवित्र पर्व की गरिमा बनाए रखने में सहयोग करेगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com