(मां दुर्गा के चमत्कारी रूप,शेखावाटी के विश्वविख्यात श्री रायमाता मंदिर की स्तुति में कुछ पंक्तियां सादर निवेदित हैं 🙏)
श्री रायमाता मंदिर,अद्भुत अनुपम विशेष
पावन दृष्टांत वैभवशाली परंपरा,
इतिहास उत्संग चमत्कार अनंत ।
संवत सोलह सौ प्रकाट्य मूर्ति ,
मंदिर प्रतिष्ठा सेतु सेवापुरी जी संत ।
मातृ कृपा सर्व मनोकामनाएं पूर्ण,
लोक हृदय धर्म आस्था अधिशेष ।
श्री रायमाता मंदिर,अद्भुत अनुपम विशेष ।।
दिव्य अवस्थिति गांगियासर गांव,
तहसील बिसाऊ झुंझुनूं शेखावाटी ।
शारदीय नवरात्र छटा अति मनोरम,
मनमोहक खेलकूद मेला परिपाटी
स्नेह प्रेम सौहार्द अधिष्ठात्री मैया,
प्रदत्त कौमी एकता संदेश अशेष ।
श्री रायमाता मंदिर,अद्भुत अनुपम विशेष ।।
शासक देवदत्त जी कर कमल,
मंदिर निर्माण पुनीत काज ।
विस्तार श्रेय कानोड़िया परिवार,
श्रृद्धा आस्था सफलता राज ।
जन मंगल मानवता उत्थान,
मात हरण सर्व दुःख कष्ट द्वेष ।
श्री रायमाता मंदिर,अद्भुत अनुपम विशेष ।।
उपमा कलयुग चमत्कारी देवी,
धोक उपासना सद्यः फलदायक ।
धाम छटा आध्यात्म ओज पुंज,
परिसर अति आनंद प्रदायक ।
अनूप त्रिदिवसीय मेला आयोजन,
रग रग उत्साह उमंग भाव प्रशेष ।
श्री रायमाता मंदिर,अद्भुत अनुपम विशेष ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com