सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर विचार-गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन

औरंगाबाद। हिंदी दिवस के अवसर पर सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती भवन स्थित हिंदी विभाग के सभागार में एक भव्य विचार-गोष्ठी सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के पूर्व गणित विभागाध्यक्ष प्रो. शिवपूजन सिंह ने की, जबकि संचालन का दायित्व हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ. अनूप कुमार ने निभाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष एवं औरंगाबाद जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष प्रो. डॉ. सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को विशेष बना दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में ए.एन. कॉलेज औरंगाबाद के प्रो. सतीश कुमार ओझा तथा मंचासीन अतिथि के रूप में डॉ. अरविंद कुमार (विभागाध्यक्ष, हिंदी) एवं डॉ. संजीव रंजन (प्राध्यापक, राजनीति विज्ञान) उपस्थित रहे।
मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद आगत अतिथियों को पुष्पमाल, अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गद्य एवं पद्य की दमदार प्रस्तुतियों से सभागार में उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया। कवि सम्मेलन में औरंगाबाद जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष श्री सुरेश विद्यार्थी, राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर के जिलाध्यक्ष श्री नागेंद्र कुमार केसरी, सचिव श्री अनुज बेचैन तथा पूर्व जिलाध्यक्ष श्री हिमांशु चक्रपाणि ने अपनी सशक्त एवं रोचक रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का समापन हिंदी भाषा की महत्ता और साहित्य के प्रति जागरूकता फैलाने के संकल्प के साथ हुआ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com