Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

हे शारदा वरदा,मुझे काव्य रस फुहार दे

हे शारदा वरदा,मुझे काव्य रस फुहार दे

सृजन अठखेलियां सहज सरस,
नवल धवल शब्द श्रृंगार ।
भाव भंगिमा मस्त मलंग,
यथार्थ धरा कल्पना साकार ।
हिय हिलोर मृदुल मधुर,
संप्रति स्पर्श बिंदु आधार दे ।
हे शारदा वरदा,मुझे काव्य रस फुहार दे ।।


हिंदी काव्य अपनत्व सरिता,
शुभ मंगल एकादश रस ।
दृष्टि विलोप विचलन घटक,
ध्येय स्वत्व आनंद कस ।
श्रृंगार रस पावन निर्झरणी,
उद्गम श्रोत प्रेम मिलन रति तार दे ।
हे शारदा वरदा,मुझे काव्य रस फुहार दे ।।


हास्य पटल हंसी ठिठोली,
करुण दुःख नैराश्य गागर ।
रौद्र उग्र आवेश तरंगिणी,
वीर जोश उत्साह शौर्य सागर ।
डर आतंक पर्याय भयानक,
स्थाई घृणा वीभत्स गति आकार दे ।
हे शारदा वरदा,मुझे काव्य रस फुहार दे ।।


अद्भुत पट विस्मय आश्चर्य ,
वैराग्य त्याग शांत रस झलक ।
वात्सल्य संतति स्नेह सरोवर,
भक्ति स्पंदन शीर्ष सत्ता ललक ।
काव्य रस प्रेयसी कौमार्य,
प्रतिपल संनाद परिणीति संसार दे ।
हे शारदा वरदा,मुझे काव्य रस फुहार दे ।।


कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ