हिंद ह्रदय गदगद ,तिरंगे को निहार कर
नील गगन अरुणिम पताका,अंतर शोभित नव संदेश ।
विश्व पटल अद्भुत अनुपम,
हमारा प्रिय भारत देश ।
केसरिया रंगी आभा मनोरम,
वीरता पराक्रम उत्सर्ग निखार कर ।
🇮🇳हिंद ह्रदय गदगद,तिरंगे को निहार कर ।।🇮🇳
श्वेत वर्णी शोभा मनहर,
शांति सौहार्द परिचायक।
हरित रंग अंतरतम रश्मियां ,
सदा सुख समृद्धि प्रदायक ।
नील वर्ण चक्र प्रफुल्लित,
सतत प्रगति पथ विहार कर ।
🇮🇳हिंद ह्रदय गदगद,तिंरगे को निहार कर ।।🇮🇳
राष्ट्र ध्वज साक्षात गवाह,
मातृभूमि रक्षा स्वाभिमान ।
परम साक्षी आजादी मंजर,
दर्शक रणबांकुरी बलिदान ।
पुनीत पावन प्रेरणा सानिध्य,
सदैव बुलंद कीर्तिमानी विचार पर ।
🇮🇳हिंद ह्रदय गदगद,तिंरगे को निहार कर ।।🇮🇳
वंदन स्नेह प्रेम भाईचारा,
देश प्रेम जागृति अहम सेतु ।
रक्षित निज गौरव प्रतिष्ठा,
नवगीत राष्ट्र विजय श्री हेतु ।
प्रियल मोहक उपस्थिति सह,
हर्षिल उर्विल शान विसार कर ।
🇮🇳हिंद ह्रदय गदगद,तिंरगे को निहार कर ।।🇮🇳
*कुमार महेन्द्र*
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com