

ऑपरेशन रेड के तहत रेलवे पुलिस की बड़ी कार्रवाई
5 अभियुक्त गिरफ्तार, लगभग 35.5 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त
(क)Operation Red के तहत् अवैध शराब/तस्करों की गिरफ्तारी/बरामदगी
(01.) रेल थाना सोन नगर।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम - 01. मनोज प्रसाद उम्र करीब 52 वर्ष पिता- स्व0 दुखन प्रसाद, निवासी- झौर, थाना-वारसलीगंज, जिला- नवादा (बिहार)।
बरामद समानः- रेलवे स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड के प्लेटफार्म संख्या-03 पर आर0पी0एफ0 कैंप कार्यालय के सामने निर्माणधीन शौचालय के पास।
22.800 लीटर विदेशी शराब।
इस संबंध में रेल थाना सोन नगर कांड सं0-27/2025 दिनांक-05.08.25 धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 के अंतर्गत दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
(02.) रेल अपराध नियंत्रण केन्द्र, राजेन्द्रनगर।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम - 01. रामगोपाल कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष पे0 विनोद सिंह, सा0- खानापुर, थाना-वारसलीगंज, जिला-नवादा (बिहार)।
बरामद समानः- रेलवे स्टेशन राजेन्द्रनगर टर्मिनल के प्लेटफाॅर्म सं0-4 के पश्चिम छोर साईड रेलवे फुटओवर ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैठा हुआ पाया गया। पुलिस बल को देखकर भागने लगा। जिसे उपलब्ध बल के सहयोग से घेराबंदी का पकड़ा गया।
04.500 लीटर विदेशी शराब।
इस संबंध में रेल थाना पटना जं0(राजेन्द्रनगर) कांड सं0-578/2025 दिनांक-05.08.25 धारा-30(एं) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 के अंतर्गत दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
(03.) रेल थाना आरा।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम - 01. कुन्दन कुमार उम्र लगभग 20 वर्ष पे0 स्व0 अमित कुमार ठाकुर, सा0-कहथु थाना-जगदीशपुर, जिला-भोजपुर।
बरामद समानः- रेलवे स्टेशन आरा के प्लेटफार्म संख्या-01 के पूर्वी छोर के पास से।
08.25 लीटर विदेशी शराब।इस संबंध में रेल थाना आरा कांड सं0-164/2025 दिनांक-05.08.25 धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 के अंतर्गत दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
(04.) रेल थाना पटना जं0
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम - 01. विक्की कुमार उम्र लगभग 22 वर्ष पे0 अनिल महतो, सा0- न्यु रहीमपुर, थाना-परसा बाजार, जिला- पटना।
02. तेजस्वी कुमार उम्र लगभग 22 वर्ष पे0-अनिल महतो, सा0- न्यु रहीमपुर, थाना-परसा बाजार, जिला- पटना।
बरामद समानः- रेलवे स्टेशन पटना जं0 के प्लेटफार्म संख्या-08 के पश्चिमी छोर के रेलवे टैªक पर दो व्यक्ति को हल्ला-हंगामा करने के आरोप में उपलब्ध पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया। दोनो को ब्रेथ एनालाईजर मशीन से चेक करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई है।
इस संबंध में रेल थाना पटना जं0 कांड सं0-579/2025 दिनांक-05.08.25 धारा-37 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 के अंतर्गत दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
़
कुल गिरफ्तार अभियुक्त- 05,
कुल बरामदगी- 35.550 लीटर विदेशी शराब (अनुमानित राशि 28,440/-रूपया लगभग)।
"रेलवे पुलिस आपकी सुरक्षा एवं सेवा में सदैव तत्पर है।"
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com