अंधेरे में डूबा मालती बेदौलिया गांव, बिजली संकट से जनता त्रस्त — सांसद और विधायक दोनों खामोश
समस्तीपुर, बिहार — समस्तीपुर जिले से महज सात किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित मालती बेदौलिया गांव इस समय घोर बिजली संकट से जूझ रहा है। यह वही इलाका है जहां से उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र और उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र की सीमा शुरू होती है। विडंबना यह है कि यह गांव आज भी अंधेरे में जीने को मजबूर है, जबकि यहां से तीसरी बार सांसद चुने गए नित्यानंद राय वर्तमान में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हैं। वहीं क्षेत्रीय विधायक राजद के पूर्व कैबिनेट मंत्री आलोक कुमार मेहता भी इस समस्या को दूर करने में असफल दिख रहे हैं।
स्थानीय निवासी बताते हैं कि जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 125 यूनिट बिजली फ्री की घोषणा की गई है, तब से पूरे बिहार में बिजली कटौती की घटनाएं बढ़ गई हैं। लोगों को यह "फ्री बिजली" अब "अंधेरे का आमंत्रण" लगने लगी है। मालती बेदौलिया गांव की हालत विशेष रूप से खराब है। बीते दिन सुबह से बिजली गायब रही और शाम साढ़े चार बजे आई भी तो केवल आधे-आधे घंटे के अंतराल पर चली जाती रही। रातभर गांव अंधेरे में डूबा रहा और लोगों की नींद और जीवन दोनों बाधित रहे।
आज भी सुबह से अब तक बिजली का अता-पता नहीं है। भीषण गर्मी और उमस में लोगों का जीवन बेहाल है। ग्रामीणों का कहना है कि नेता केवल चुनावी मौसम में दिखाई देते हैं, बाकी समय क्षेत्र की दुर्दशा देखने वाला कोई नहीं।
बुजुर्गों की बात याद आती है — "मुफ्त की कोई चीज़ अच्छी नहीं होती", और यह कथन आज बिजली संकट में सटीक बैठता है। जनता के 'फ्री' की आदत को अब सरकार ने बखूबी 'विश्वास की सज़ा' में बदल दिया है।
सरकार की चुप्पी, प्रशासन की निष्क्रियता और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता ने मालती बेदौलिया को आज अंधेरे का पर्याय बना दिया है।
रिपोर्ट: गिरीन्द्र मोहन मिश्र
(फोटो जर्नलिस्ट)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com