Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बेसिक होम लोन और आशियाना हाउसिंग की साझेदारी से घर खरीदना होगा और भी आसान

बेसिक होम लोन और आशियाना हाउसिंग की साझेदारी से घर खरीदना होगा और भी आसान 

  • वित्तीय वर्ष 2025-26 में ₹1000 करोड़ से अधिक के होम लोन वितरण का लक्ष्य, टियर-2 और टियर-3 शहरों में मिलेंगे डिजिटल होम फाइनेंस समाधान
नई दिल्ली, 1 अगस्त 2025
भारत के अग्रणी मॉर्गेज फिनटेक प्लेटफॉर्म बेसिक होम लोन ने देश के प्रतिष्ठित रियल एस्टेट डेवलपर आशियाना हाउसिंग लिमिटेड के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के माध्यम से होम लोन प्रक्रिया को अधिक सरल, तेज और पारदर्शी बनाकर घर खरीददारों, विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और पहली बार घर खरीदने वालों को सशक्त किया जाएगा।

आशियाना हाउसिंग, जो खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों में अपनी उपस्थिति के लिए जानी जाती है, अपने प्रीमियम और एलाइट रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स जैसे सीनियर लिविंग और किड्स सेंट्रिक होम्स के लिए प्रसिद्ध है। वहीं, बेसिक होम लोन ने अपनी तकनीकी दक्षता और 100 से अधिक लेंडिंग पार्टनर्स के साथ मिलकर 2000 से अधिक एजेंट्स का नेटवर्क तैयार किया है, जो होम लोन प्रक्रिया को बेहद सुगम बनाता है।

₹1000 करोड़ लोन वितरण का लक्ष्य
इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियों का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2025-26 में देश भर में ₹1000 करोड़ से अधिक के होम लोन वितरित करने का है। पहले चरण में जयपुर और भिवाड़ी जैसे आशियाना के प्रमुख बाजारों पर फोकस किया जाएगा।

बेसिक होम लोन के सह-संस्थापक एवं सीईओ अतुल मोंगा ने कहा,


"हमारा उद्देश्य होम लोन को अधिक सुलभ और पारदर्शी बनाना है। आशियाना जैसी विश्वसनीय रियल एस्टेट कंपनी के साथ जुड़ना हमारे टेक-उन्मुख असिस्टेड लोन मॉडल को मजबूती देगा। यह साझेदारी विशेषकर पहली बार घर खरीदने वालों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए लाभकारी साबित होगी।"

आशियाना हाउसिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दीपक ध्यानी ने कहा,


"हमारा हमेशा से प्रयास रहा है कि घर खरीद प्रक्रिया सहज और तनावमुक्त हो। बेसिक होम लोन के डिजिटल समाधान ग्राहकों के लिए लोन प्रक्रिया को अत्यंत आसान बना देंगे, जिससे उन्हें समय, पारदर्शिता और सुविधा—तीनों का लाभ मिलेगा।"

डिजिटल लोन प्रक्रिया का लाभ
इस सहयोग से आशियाना की परियोजनाओं में होम लोन की प्रक्रिया और भी तेज होगी। ग्राहक अब घर बैठे लोन आवेदन, दस्तावेज सत्यापन और मंजूरी जैसी सभी औपचारिकताएं पूरी कर सकेंगे। इससे खासतौर पर बुजुर्गों, परिवारों और पहली बार घर खरीदने वालों को काफी राहत मिलेगी।

वर्तमान और आगामी प्रोजेक्ट्स में सेवाएं
बेसिक होम लोन, आशियाना के जयपुर स्थित आमंत्रण और उमंग, भिवाड़ी के टाउन और तरंग, जमशेदपुर के सहर और ब्रह्मानंद तथा चेन्नई के मराईमलाई नगर स्थित सीनियर लिविंग कम्युनिटी जैसे प्रोजेक्ट्स में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएगा।

भविष्य की योजना
उत्तर भारत में सफलता के बाद इस मॉडल को देश के अन्य हिस्सों में भी लागू करने की योजना है। दोनों कंपनियों की योजना डिजिटल लोन सेवाओं के माध्यम से देश के हर नागरिक तक ‘आशियाना’ पहुँचाने की है।
बेसिक होम लोन के बारे में

2020 में स्थापित, बेसिक होम लोन भारत के टियर 2 और टियर 3 शहरों के निम्न और मध्यम आय वर्ग के लिए होम लोन को सुलभ बनाने में अग्रणी है। कंपनी हर महीने लगभग ₹1500 करोड़ के लोन प्रोसेस करती है और वित्तीय वर्ष के अंत तक इसे ₹4000 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य है। 650 शहरों में 2000+ एजेंट्स और 100+ लेंडिंग पार्टनर्स के साथ इसकी सेवाएं उपलब्ध हैं। प्रमुख निवेशकों जैसे बर्टल्समैन इंडिया, सीई वेंचर्स, निखिल कामथ के गृहास आदि ने इसमें निवेश किया है।
आशियाना हाउसिंग लिमिटेड के बारे में

1979 में स्थापित, आशियाना हाउसिंग भारत की सबसे भरोसेमंद रियल एस्टेट कंपनियों में शुमार है। 45 वर्षों में कंपनी ने 55 से अधिक प्रोजेक्ट्स के माध्यम से 30 मिलियन वर्ग फीट से ज्यादा की डिलीवरी दी है। ट्रैक2रियल्टी द्वारा लगातार नौवीं बार देश का नंबर 1 सीनियर लिविंग ब्रांड घोषित किया गया है। कंपनी की उपस्थिति जयपुर, भिवाड़ी, चेन्नई, जमशेदपुर, एनसीआर, जोधपुर, पुणे और गुरुग्राम सहित कई शहरों में है। इस रणनीतिक गठबंधन से भारत के लाखों परिवारों का "अपना घर" का सपना अब और भी जल्द हकीकत बनेगा।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ