वसुधा हित जीवन,राही सुख समृद्धि के
प्रकृति रक्षक पोषक उपासक,
अनादि संस्कृति जीवंत पर्याय ।
संवाहक परा संस्कार परंपरा,
इतिहास पैनोरमा आनंद अध्याय ।
जल जंगल जमीन वंदन स्तुति,
सदा साधक पर्यावरण शुद्धि के ।
वसुधा हित जीवन,राही सुख समृद्धि के ।।
भौतिक चकाचौंध सह दूरी,
नैसर्गिक स्पर्श जीवन कला ।
जैव विविधता सतत अभिरक्षा,
प्रति पल संरक्षण ओर ढला ।
वन्य जीव जंतु पुनीत सेवा कर,
कदम धरते विकास संवृद्धि के ।
वसुधा हित जीवन,राही सुख समृद्धि के ।।
प्रकृति स्नेहिल पावन आंचल,
जीवन सहज अर्थ परिभाषा ।
अनमोल प्राकृतिक धरोहर रक्षण,
समग्र कल्याण उर अभिलाषा ।
बिना शिक्षा दीक्षा ज्ञान सरोवर,
परिमार्जक अंतःकरण बुद्धि के ।
वसुधा हित जीवन,राही सुख समृद्धि के ।।
आदिवासी रीतिरिवाज अद्भुत,
राष्ट्र पटल प्रेरणा पुंज स्थान ।
मस्त मलंग सम निश्चल चर्या,
प्रकृति उत्संग खुशियां आह्वान ।
स्वराज कल्पना मूल आधार,
कारक उत्तरोत्तर वैभव वृद्धि के ।
वसुधा हित जीवन,राही सुख समृद्धि के ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें
https://www.youtube.com/divyarashminews
#Divya Rashmi News,
#दिव्य रश्मि न्यूज़
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com