Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

अब तो आन मिलो सजना

अब तो आन मिलो सजना

अद्भुत अनुपम मधुर बेला,
प्रणय हाव भाव चरम बिंदु ।
वंदन परिणय भाल प्रतिष्ठा,
तन मन समागम सुधा सिंधु ।
ज्ञान प्रज्ञान नैसर्गिक उपमा,
स्वप्न लड़ियां यथार्थ व्यंजना ।
अब तो आन मिलो सजना ।।


अंग प्रत्यंग यौवन उभार,
संपूर्ण स्पर्श अभिलाष ।
गमन संकल्प जीवन पथ,
हर पल मनोरमा परिभाष ।
नवल धवल आशा उमंग,
तृषा तृप्ति उन्मुख ललना ।
अब तो आन मिलो सजना ।।


प्रणय पथिक मनोरमा अद्भुत,
सहर्ष तत्पर गमन संग संग ।
रग रग जोश उत्साह अपार,
परस्पर मुस्कान जीवन कंग ।
सुषुप्त भाव चैतन्य पटल,
संवाद स्पंदन निजता पलना ।
अब तो आन मिलो सजना ।।


सोलह श्रृंगार मोहक सोहक,
अंतःकरण सुमंगल पावन ।
पुरुषार्थ वेदी अथाह चमक,
सेज सुरभित प्रसून बिछावन ।
श्री गणेश जीवन अनूप अध्याय,
भाव भंगिमा अति आनंद रंजना ।
अब तो आन मिलो सजना ।।


कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ