Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

FLN राष्ट्रीय शिक्षा नीति की आधारशिला

FLN राष्ट्रीय शिक्षा नीति की आधारशिला

परम ध्येय रोचक पठन लेखन,
सहज सरस संख्या अवबोध ।
स्नेहिल प्रयास ध्वनि संचेतना,
शब्दावली विस्तार मृदुल शोध ।
स्पर्शित तार्किक आलोचना प्रगति,
दर्श बाल्य प्रसून खिला खिला ।
FLN राष्ट्रीय शिक्षा नीति की आधारशिला ।।


बाल शैक्षिक यात्रा श्री बिंदु,
आनंद श्रोत शिक्षण अधिगम ।
मनभावन शाला परिवेश निर्माण,
कक्षा गतिविधियां सरल सुगम ।
नवाचारी चमक बाल भाल,
अनूप कौशल विकास सिलसिला ।
FLN राष्ट्रीय शिक्षा नीति की आधारशिला ।।


3_9 आयु वर्ग परिध शोभा,
2026_27 लक्षित वर्ष ।
कक्षा तीन आधार व्यंजना,
साक्षरता संख्या ज्ञान सहर्ष ।
मस्त मलंग विद्यार्थी अठखेलियां,
नित्य विजित अवरोध किला ।
FLN राष्ट्रीय शिक्षा नीति की आधारशिला ।।


मृदुल मधुर सरस शिक्षा पटल,
शिक्षक समाज विद्यार्थी दायित्व ।
समग्र भूमिका अंतर सफलता,
परिणाम उचित खुशियां जनत्व ।
करबद्ध निवेदन सुविज्ञ शिक्षक वृंद,
प्रयास ललित कलित शिक्षण चिल्ला ।
FLN राष्ट्रीय शिक्षा नीति की आधारशिला ।।


कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ