सरस्वती विद्या मंदिर में तिरंगा और राधा-कृष्ण की छटा से महका परिसर

- स्वतंत्रता दिवस एवं कृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
पटना, 15 अगस्त — सरस्वती विद्या मंदिर, उत्तरी शास्त्री नगर, पटना-23 में स्वतंत्रता दिवस समारोह एवं कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विद्यालय की स्थानीय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार राय ने भारत माता पूजन किया, वहीं समिति की सचिव श्रीमती उर्मिला कुमारी ने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनों को राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया।
इसके उपरांत लगभग डेढ़ घंटे तक चले भव्य रंगमंचीय कार्यक्रम में शिशु वाटिका, शिशु भारती, बाल भारती एवं किशोर भारती के भैया-बहनों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में विद्यालय की सभी दीदी जी एवं आचार्य जी का सहयोग सराहनीय रहा। शिशु वाटिका के बच्चों द्वारा राधा-कृष्ण की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेश्वर दूबे ने की। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रूपम रानी ने माँ भारती को परम वैभव के शिखर पर पहुँचाने का आह्वान किया तथा समिति सदस्य, अभिभावक, आचार्य, दीदी जी एवं विद्यालय कर्मियों का आभार व्यक्त किया।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com