केशव विद्या मंदिर में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से सम्पन्न


विशेष आकर्षण के रूप में विद्यालय के भैया-बहन सैनिक वेशभूषा में मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हें ध्वजारोहण स्थल तक लेकर आए। ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि ने प्रेरणादायी प्रबोधन में भैया-बहनों को अपने कर्म क्षेत्र के माध्यम से माँ भारती की सेवा करने और भारत को विकसित देशों की श्रेणी में स्थापित करने का आह्वान किया।
इसके उपरांत लगभग डेढ़ घंटे का भव्य रंगमंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें वाटिका, शिशु भारती एवं बाल भारती के भैया-बहनों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में विद्यालय की संगीताचार्य श्रीमती शालिनी जी एवं श्रीमती प्रियंकामणि जी का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार नंदन जी ने स्वामी विवेकानंद के शिकागो प्रवास के एक प्रेरणादायक प्रसंग का उल्लेख करते हुए बच्चों को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होने का संदेश दिया। वहीं, उप प्रधानाचार्य श्री अभय कुमार लाभ जी ने माँ भारती को परम वैभव के शिखर तक पहुँचाने का आह्वान करते हुए सभी शिक्षकों, विद्यालय कर्मियों और अभिभावकों का सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। — प्रेस एवं मीडिया विभाग, केशव विद्या मंदिर
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com