अमृत सरोवर के किनारे मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस, वृक्षारोपण के साथ ग्रामीणों ने दिखाई पर्यावरण चेतना

धालभूमगढ़, 15 अगस्त 2025 — 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धालभूमगढ़ प्रखंड के ग्राम-स्वरछिरा एवं ग्राम-जूनबनी में स्थित नव-निर्मित अमृत सरोवरों के किनारे हर्षोल्लासपूर्ण समारोह आयोजित किए गए।
ग्राम-स्वरछिरा पंचायत-चुकरीपारा में निर्मित अमृत सरोवर के समीप ग्राम स्वरछिरा महिला समिति की अध्यक्ष ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सरोवर के मेड (किनारे) पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
इसी तरह, ग्राम-जूनबनी पंचायत-जूनबनी में निर्मित दूसरे अमृत सरोवर के समीप ग्राम जूनबनी की सम्मानित महिला द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इन अवसरों पर लोक चेतना युवा मंच के महासचिव श्रीनिवास सिंह, कृषि स्थायी समिति के सदस्य, स्थानीय स्कूलों के बच्चे, तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
विदित हो कि JJY/01-Purvisingh योजना के तहत प्रखंड-धालभूमगढ़ एवं घाटशिला के कुल 28 ग्रामों में 3 अमृत सरोवर एवं 50 नए तालाब का निर्माण PIA-लोक चेतना युवा मंच के द्वारा किया गया है। इन जल संसाधनों का उपयोग ग्रामीण किसानों की आय बढ़ाने हेतु मछली पालन एवं बतख पालन में किया जा रहा है।
— प्रेस एवं मीडिया विभाग, लोक चेतना युवा मंच
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com