79वां स्वतंत्रता दिवस: सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल पटना में धूमधाम से मनाया गया, उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अधिकारियों व कर्मियों को सम्मान




पटना, 15 अगस्त 2025। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल (कर्पूरी ठाकुर सदन), पटना में भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपमहानिरीक्षक श्री बिश्वजीत कुमार पाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाया और ध्वज को सलामी दी। उन्होंने महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल का शुभकामना संदेश पढ़कर सुनाया तथा सभी बलकर्मियों और उनके परिजनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने बलकर्मियों के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना भी की।
समारोह में इस वर्ष 2 अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक, 11 अधिकारियों/कार्मिकों को भारतीय पुलिस पदक तथा सीमांत पटना के 89 बलकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए महानिरीक्षक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा, 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 27 मेधावी बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्री एच. जितेन सिंह (उपमहानिरीक्षक), डॉ. अभय प्रकाश (उपमहानिरीक्षक - चिकित्सा), श्री रुडोल्फ अल्वारेस (भा. पु. से) उपमहानिरीक्षक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में बलकर्मी उपस्थित रहे।.jpeg)
.jpeg)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com