Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सरस्वती विद्या मंदिर, कदम कुआं में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

सरस्वती विद्या मंदिर, कदम कुआं में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

पटना। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर, कदम कुआं में राष्ट्रीय उत्सव बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस गरिमामयी कार्यक्रम में झंडारोहण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता पूजन से हुआ, जिसके उपरांत विद्यालय में तिरंगा फहराया गया। झंडारोहण का कार्य संघ के प्रमुख श्री सिन्हा जी, विद्या भारती दक्षिण बिहार प्रांत के सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, मंत्री भरत पूर्वे, सह सचिव गुरशरण पाल और विद्यालय प्रबंधकारी समिति की सचिव अर्चना कुमारी भट्ट ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य प्रभाकर अंबष्ट, अनेक पुरातन छात्र, वर्तमान प्रधानाचार्य अमित कुमार सिंह सहित विद्यालय परिवार के सभी आचार्य-आचार्याएं उपस्थित रहे।

झंडारोहण के पश्चात जन गण मन राष्ट्रीय गान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ हुआ। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गीत, नृत्य और देशभक्ति कविताओं ने सभी का मन मोह लिया। विशेष आकर्षण रहा जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी। “कान्हा वो कान्हा...” गीत पर की गई प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। विद्यालय की सचिव अर्चना कुमारी भट्ट ने सभी अतिथियों, आचार्यों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का स्वागत व अभिनंदन किया।

कार्यक्रम के संचालन और आयोजन में आचार्य-आचार्याओं में किरण कुमारी, किरण शाही, वंदना श्री, राजीव कुमार साहू, संजय कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र त्रिपाठी, मीनाक्षी कुमारी, सतेंद्र पंडित, चन्द्र किशोर पंडित, सीमा शर्मा, ऋतु रॉय का विशेष योगदान रहा। वहीं, पुरातन छात्र मुकेश कुमार, अंकित, अमन, अपूर्वा और पूर्व आचार्य प्रमोद कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित जनों द्वारा “वंदे मातरम” के स्वर के साथ हुआ। मंच से गूंजे देशभक्ति के नारे —
"मेरा भारत झुकेगा नहीं, राष्ट्र तिरंगा की शान में,
मर मिटेंगे हम सब, देश की सम्मान में।"
— ने पूरे वातावरण को राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया।

भारत माता की जय! वंदे मातरम!

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ