(79 वें स्वतंत्रता दिवस की मंगल बेला पर आप सभी प्रबुद्ध देशवासियों को अनंत हार्दिक शुभकामनाएं और असीम बधाइयां 🙏)
आओ,स्वाधीनता दिवस मनाएं
🥀सर्वत्र सर्व धर्म समभाव छटा,परस्पर स्नेह प्रेम भाईचारा ।🥀
🥀स्वस्थ स्वच्छ राष्ट्र तन मन,
अविरल सुख समृद्धि धारा ।🥀
🥀अधिकार पूर्व कर्तव्य बोध ,
अंतःकरण तिरंगी ज्योत जलाएं ।🥀
🇮🇳आओ,स्वाधीनता दिवस मनाएं ।।🇮🇳
🥀वंदन अभिनंदन निज संस्कृति,
गर्व अनुभूत स्वर्णिम इतिहास ।🥀
🥀निर्वहन मर्यादा परंपरा संस्कार,
संबंध पट माधुर्य उमंग उल्लास ।🥀
🥀शिक्षा संग नैतिक पथ प्रशस्त,
समता समानता भाव जगाएं ।🥀
🇮🇳आओ,स्वाधीनता दिवस मनाएं ।।🇮🇳
🥀सहर्ष आत्मसात प्रौद्योगिकी,
उपयोग अंतर सतर्कता अहम ।🥀
🥀ज्ञान ध्यान फेक न्यूज डेटा लीक,
गेमिंग सोशल मीडिया अति पैहम।🥀
🥀संतुलित प्रयोग डिजिटल युक्तियां,
स्वप्न पटल नव पंख लगाएं ।🥀
🇮🇳आओ, स्वाधीनता दिवस मनाएं ।।🇮🇳
🥀प्रगति गलियारों अंतर सुरभित ,
सदा भारती आन बान शान ।🥀
🥀वसुधैव कुटुंबकम् भाव प्रसार,
पुनः शोभित विश्व गुरु पहचान ।🥀
🥀स्वाभिमान रक्षा सशक्त राष्ट्र हित,
🥀 दिनचर्या अंतर स्वदेशी अपनाएं ।🥀
🇮🇳आओ,स्वाधीनता दिवस मनाएं ।।🇮🇳
*कुमार महेंद्र*
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com