Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

स्पर्श की अनुभूति को,अभिव्यक्ति बन जाने दो

स्पर्श की अनुभूति को,अभिव्यक्ति बन जाने दो

हर पर स्पर्श अंतर,
छिपा हुआ एक मर्म ।
सुखद हो या अवांछित ,
प्रणीत इसी संग कर्म ।
मृदुल विमल अंतर्मन ,
स्पंदन भाव बताने दो ।
स्पर्श की अनुभूति को,अभिव्यक्ति बन जाने दो ।।


परिवार समाज कार्यस्थल,
अभिमंडित गिद्ध दृष्टि ।
परिवेश उत्संग अनवरत,
वासनमय वैचारिक वृष्टि ।
तज शर्म संकोच अब,
संचेतना भाव जगाने दो ।
स्पर्श की अनुभूति को,अभिव्यक्ति बन जाने दो ।।


परिचित हो या अनजान,
स्पर्श सदा हो अभिव्यक्त ।
माता पिता अभिभावक सह,
निसंकोच भाव हो व्यक्त ।
रूढ़िवादी जकड़न छोड़,
अब सत्य सामने आने दो ।
स्पर्श की अनुभूति को,अभिव्यक्ति बन जाने दो ।।


अच्छे स्पर्श संग सदैव,
असीम आनंद प्रवाह ।
बुरे स्पर्श पट भाव अर्थ ,
असहजता नित अथाह ।
स्वच्छ सुंदर समाज हित,
निम्न स्पर्श सोच हराने दो ।
स्पर्श की अनुभूति को,अभिव्यक्ति बन जाने दो ।।
कुमार महेन्द्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ