हर का हरित वंदन,हरियाली अमावस्या पर
गगन पटल कृष्ण घटाएं,धरा उत्संग यौवन उभार ।
रग रग उत्साह उमंग अथाह,
रज रज स्नेह प्रेम मृदु धार ।
ब्रह्मांड हर हर महादेव गूंज,
भक्त भाव विभोर कांवड़ तपस्या कर ।
हर का हरित वंदन,हरियाली अमावस्या पर ।।
दिव्य भव्य श्रावण कृष्ण पक्ष,
दान दक्षिणा परम शुभ बेला ।
आराधना स्तुति शिव पार्वती ,
अखंड सौभाग्य वर नवेला ।
विधिवत पूजन अर्चन बिंदु,
जन आह्लाद उर तस्या भर।
हर का हरित वंदन,हरियाली अमावस्या पर ।।
दृष्टि परिध हरित मनोरमा,
स्वर्ग समान भू लोक छवि ।
कल कल मधुर स्वर लहरियां,
सरित निर्झर अमिय धार नवि ।
सर्वत्र बम बम भोले उद्घोष,
कांवड़ जोश रुद्र वस्या असर ।
हर का हरित वंदन,हरियाली अमावस्या पर ।।
पुनीत पावन शुभ मंगल पर्व,
समग्र प्रयास वृक्षारोपण काज ।
पेड़ सह मैत्री अनुबंध स्थापना,
पर्यावरण हितैषी प्रखर आवाज ।
दृढ़ संकल्प प्रकृति रक्षा संरक्षण,
सदा सुख समृद्धि शस्या दर ।
हर का हरित वंदन,हरियाली अमावस्या पर ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag


0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com