आओ,मां के नाम प्यारा सा एक पेड़ लगाएं
प्रकृति छटा अति मनोरम,रज रज मृदुलता स्पंदन ।
पावन सानिध्य प्राणी जगत,
सर्वत्र अथाह आनंद मंडन ।
संतुलन बिंदु परम महत्ता ,
जीवन शुभ मंगल बनाएं ।
आओ,मां के नाम प्यारा सा एक पेड़ लगाएं ।।
वृक्ष अनुपमा मित्रवत सम,
सुख समृद्धि अनूप भंडार ।
उरस्थ परोपकार भावना ,
संकट बिंब सहयोग आधार ।
उद्गम श्रोत दिव्य प्राण वायु,
हर पल हर सांस महकाएं ।
आओ,मां के नाम प्यारा सा एक पेड़ लगाएं ।।
वृक्षारोपण अति श्रेष्ठ काज ,
हर व्यक्ति नैतिक जिम्मेदारी ।
धर्म कर्म उत्सव त्योहार बेला,
पौधा रोपण नित्य शुभकारी ।
अभिवृद्धित उच्च तापमान हित,
शीतलता ओर कदम बढ़ाएं ।
आओ,मां के नाम प्यारा सा एक पेड़ लगाएं ।।
निज संस्कृति संस्कार पटल,
मां छवि अद्भुत अनुपम विशेष ।
परम माध्य साध्य अवतरण,
उत्संग पट खुशियां अधिशेष ।
अपनत्व ओतप्रोत उत्तम पहल,
वृक्ष अंतर मातृ पुनीत दर्शन पाएं ।
आओ,मां के नाम प्यारा सा एक पेड़ लगाएं ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com