Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

हाजीपुर सहित हिंदू जनजागृति समिति की ओर से में देशभर में 45 स्थानों पर तथा बिहार में 3 स्थानों पर गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन !

हाजीपुर सहित हिंदू जनजागृति समिति की ओर से में देशभर में 45 स्थानों पर तथा बिहार में 3 स्थानों पर गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन !

  • राष्ट्र-धर्मरक्षा के कार्य में सक्रिय होने के लिए महोत्सव में सहभागी हो ! - हिंदू जनजागृति समिति का आवाहन
हाजीपुर - संपूर्ण विश्व युद्ध की दिशा में बढ रहा है। भारत में भी जिहादी आतंकवादी हिन्दुओं की हत्या कर भारत को युद्ध हेतु उद्युक्त कर रहे हैं। श्रीराम, श्रीकृष्ण जैसे अवतारों से लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप को भी जनता पर हो रहे अन्याय नष्ट करने के लिए युद्ध करना पड़ा। उस कार्य में उन्हें गुरुपरंपरा का भी मार्गदर्शन मिला। इससे स्पष्ट होता है कि राष्ट्र की रक्षा के लिए भी गुरु-शिष्य परंपरा आवश्यक है। इसलिए राष्ट्रप्रेम बढानेवाली गुरुपूर्णिमा मनाने के उद्देश्य से गुरुवार, 10 जुलाई 2025 को हिंदू जनजागृति समिति की ओर से गुरुपूर्णिमा महोत्सवों का आयोजन किया गया है । इस वर्ष यह महोत्सव देशभर के 45 स्थानों पर और वैशाली जिले में कुशवाहा आश्रम, एस डी ओ रोड चौक, जी एन इन्टर कालेज के बगल में, हाजीपुर में गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया है |

निम्नलिखित स्थानों पर महोत्सव संपन्न होंगे :

  • हाजीपुर : कुशवाहा आश्रम, एस डी ओ रोड चौक, जी एन इन्टर कालेज के बगल में, हाजीपुर, वैशाली समय - शाम 5 से 7 बजे तक
  • मुजफ्फरपुर - चेम्बर ऑफ कॉमर्स,जवाहर लाल रोड,मुजफ्फरपुर, बिहार, समय - शाम 5 से 7 बजे तक
  • समस्तीपुर : प्रीतिका इंटरनेशनल होटल, बारह पत्थर चौक ,सदर हॉस्पिटल के बगल में, समस्तीपुर समय : शाम 5 से 7

इस महोत्सव में श्री व्यासपूजन एवं प.पू. भक्तराज महाराजजी की प्रतिमा का पूजन, संतसंदेश, वीडियो द्वारा स्वरक्षा प्रात्यक्षिक और सामूहिक रामनाम जप होगा | विविध मान्यवरों के विचार तथा ‘राष्ट्र और धर्मरक्षा हेतु साधना एवं युद्धकालीन कर्तव्य’ इस विषय पर विशेष मार्गदर्शन भी होगा | यहां पर आध्यात्मिक, राष्ट्र व धर्मविषयक ग्रंथों की प्रदर्शनी और फ्लेक्स फलक प्रदर्शन भी लगाए जाएंगे | अतः सभी राष्ट्र एवं धर्मप्रेमी इस अमूल्य अवसर का सपरिवार इस महोत्सव का लाभ ले, ऐसा आवाहन हिंदू जनजागृति समिति की ओर से किया है ।

‘ऑनलाइन गुरुपूर्णिमा महोत्सव’ : देश-विदेश के श्रद्धालुओं को भी गुरुपूर्णिमा का लाभ मिल सके, इसलिए हिंदू जनजागृति समिति की ओर से अंग्रेज़ी, कन्नड़, तेलुगु और बंगाली भाषाओं में ऑनलाइन गुरुपूर्णिमा महोत्सव आयोजित किया गया है । अंग्रेज़ी भाषा में महोत्सव 10 जुलाई को रात 8.00 बजे youtube.com/@hindujagruti इस यूट्यूब लिंक पर लाइव प्रसारण किया जाएगा |
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ