पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना जरूरी: देवानंद

- प्रेम यूथ फाउंडेशन व विश्व युवक केंद्र द्वारा सघन पौधारोपण अभियान, गंगा किनारे लगाए जा रहे हैं 5,000 फलदार वृक्ष
पटना, 7 जुलाई।
विश्व युवक केंद्र, दिल्ली एवं प्रेम यूथ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस माह के अवसर पर एक सघन पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के अंतर्गत किसानों के बीच आम, लीची, कटहल, जामुन, सीताफल और बेल जैसे फलदार वृक्षों का वितरण किया जा रहा है।
फाउंडेशन के निदेशक देवानंद ने अभियान की जानकारी देते हुए कहा, "साँसे हो रही हैं कम, आओ पेड़ लगाएँ हम।" उन्होंने चिंता जताई कि अंधाधुंध पेड़ों की कटाई से धरती की हरियाली समाप्त होती जा रही है, जिससे पर्यावरण पर गंभीर संकट मंडरा रहा है। देवानंद ने कहा, "एक पेड़ सौ पुत्रों के बराबर होता है, इसलिए हर व्यक्ति को अपने हर यादगार पल पर एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए।"
उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में वन क्षेत्र लगातार घट रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए गंगा के किनारे बसे गाँवों में 5,000 फलदार वृक्ष लगाए जा रहे हैं। इन पेड़ों की देखरेख के लिए "पर्यावरण प्रहरी" नियुक्त किए गए हैं, जिन्हें फाउंडेशन सम्मानित भी करेगा।
फाउंडेशन के संयोजक शिशुपाल ने आम जनता से अपील की कि "आप सिर्फ पेड़ लगाने के लिए ज़मीन उपलब्ध कराएँ, पौधा फाउंडेशन उपलब्ध कराएगा।" उन्होंने इसे प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य बताया।
इस मौके पर किसान नेता अनिल कुमार सिंह, विपिन कुमार शर्मा, पत्रकार नीरज कुमार, मनोज कुमार सिंह, नीतिल कुमार, मन्नी कुमार, रंजन कुमार और सुनील समेत अन्य लोगों ने भी पौधारोपण की आवश्यकता पर बल देते हुए अपने विचार रखे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए अभियान "एक पेड़ माँ के नाम" को गांव-गांव तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता भी जताई गई।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com