पहली सोमवारी को बैकुंठधाम में उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब

श्रावण मास की पहली सोमवारी के पावन अवसर पर बैकुंठधाम मंदिर परिसर शिवभक्ति की अद्भुत छटा से सराबोर हो उठा। सुबह तड़के से ही दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालु ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारों के साथ भगवान भोलेनाथ के दर्शन को उमड़ पड़े। मंदिर परिसर में आस्था का जनसैलाब देखने को मिला।

भक्तों ने गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक कर अपने कष्टों से मुक्ति और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर के पुजारियों द्वारा विशेष रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप एवं श्रृंगार आरती का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर शांति और श्रद्धा के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।
प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। स्वयंसेवकों ने दर्शन में सहयोग किया और जलपान व प्राथमिक चिकित्सा की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं।
श्रावण मास की यह पहली सोमवारी आस्था, भक्ति और शिव प्रेम की जीवंत मिसाल बन गई। भक्तों का उत्साह और श्रद्धा यह प्रमाणित करती है कि भगवान शिव का यह पर्व जनमानस के दिलों में विशेष स्थान रखता है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें
https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com